28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

VIDEO: ‘अबे जा बिहार..एक बिहारी सौ बिमारी,’ अब ममता बनर्जी के विधायक के बिगड़े बोल, गरमायी सियासत

ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के विधायक मनोरंजन व्यापारी ने बिहारियों को बीमारी बताकर बंगाल से जाने की सलाह दे दी तो बिहार की सियासत भी गरमा गयी है.

ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के विधायक मनोरंजन व्यापारी ने बिहारी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके नये विवाद को पनपाया है. हाल में ही पंजाब और तेलंगाना के बाद अब बंगाल की राजनीतिक गलियारे से बिहारियों को टारगेट करने का मामला सामने आया है. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक वीडियो ट्वीट के जरिये शेयर किया है जिसमें तृणमूल विधायक मनोरंजन व्यापारी बिहारियों को फटकार लगाते हुए एक बिहारी सौ बिहारी कहते दिख रहे हैं.

बिहार के लोगों पर ममता के विधायक के बिगड़े बोल

पश्चिम बंगाल में बड़ी तादाद में बिहार के लोग रहते हैं. तृणमूल प्रमुख व बंगाल सीएम ममता बनर्जी कई बार ये जिक्र करती रही हैं कि बिहार के लोगों से उनका विशेष लगाव है लेकिन उनकी ही पार्टी के विधायक अब खुले मंच से बिहारवासियों को फटकारते नजर आते हैं. वायरल वीडियो में मनोरंजन व्यापारी कहते नजर आ रहे हैं कि ये पूछा जाता है कि बंगाल में का बा, अबे..अगर बंगाल में कुछ ना बा तो जाओ बिहार. तुमलोगों से किसने कहा यहां बसने…

नारा लगाना होगा, एक बिहारी, सौ बिमारी- मनोरंजन व्यापारी

मनोरंजन व्यापारी कह रहे हैं कि अगर बिहार में सब बा तो जा सा** बिहार, वहीं आगे कहते हैं कि अगर आपमें बंगाली खून बहता है तो आपको भी जोर-जोर से नारा लगाना होगा कि एक बिहारी, सौ बिमारी. बिमारी नहीं चाहिए, बंगाल को बिमार मुक्त करिये.


Also Read: बिहार को चीफ सेक्रेटरी आमिर सुबहानी के बाद शुभम के रूप में फिर मिला UPSC टॉपर नौकरशाह, देखें नयी सूची
बिहार के सियासी दलों ने की आलोचना

अपने संबोधन को तृणमूल विधायक ने जय बांग्ला और जय दीदी ममता बनर्जी कहकर समाप्त किया.वहीं मनोरंज व्यापारी के दिये इस बयान से बिहार की राजनीति भी गरमा गयी है. भाजपा नेता नंदकिशोर यादव व अन्य समेत विपक्षी दलों ने भी इसकी आलोचना की है.

शुभेंदु अधिकारी का शत्रुघ्न सिन्हा से सवाल

शुभेंदु अधिकारी ने शत्रुघ्न सिन्हा को टैग करते हुए उनसे सवाल किया है. बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा को छोड़कर कांग्रेस का हाथ पकड़ा था लेकिन अब वो टीएमसी में आ चुके हैं. टीएमसी की सदस्यता लेते ही सीएम ममता बनर्जी ने शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल लोकसभा सीट पर उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें