21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: बिहार के सीतामढ़ी में मां जानकी मंदिर का हुआ भूमि-पूजन, गृह मंत्री अमित शाह ने रखी पहली ईंट

Video: बिहार के सीतामढ़ी में मां जानकी मंदिर का शिलान्यास हुआ. गृह मंत्री अमित शाह ने मंदिर निर्माण के लिए पहली ईंट रखा. सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.

बिहार के सीतामढ़ी में शुक्रवार को मां जानकी मंदिर का भूमि-पूजन हुआ. गृह मंत्री अमित शाह ने मंदिर निर्माण स्थली पर पहली ईंट रखी. कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री अमित शाह, उपमुख्यमंत्री समेत कई बड़े नेता आदि मौजूद रहे. 21 तीर्थों की मिट्टी और 11 नदियों का जल इस खास आयोजन के लिए मंगवाया गया था.

मां सीता के मंदिर में गृह मंत्री ने की पूजा

गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को सीतामढ़ी के पुनौरा धाम पहुंचे. जहां सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में मां जानकी मंदिर का शिलान्यास हुआ. भूमि-पूजन कार्यक्रम से पहले गृह मंत्री ने मां सीता के मंदिर में पूजा की. गृह-मंत्री व मुख्यमंत्री पूजा पर बैठे और गृहमंत्री ने मंदिर निर्माण के लिए पहली ईंट रखी.

अयोध्या राम मंदिर की तर्ज पर बनेगा मां जानकी का मंदिर

धार्मिक मान्यता है कि पुनौरा धाम ही मां सीता की जन्मस्थली है. यहां अयोध्या मंदिर की तर्ज पर ही 67 एकड़ में करीब 882 करोड़ रुपए की लगात से मां जानकी का भव्य मंदिर बनना है. जिसकी नींव शुक्रवार को गृह मंत्री ने रख दी है.

तीर्थ स्थलों से मिट्टी और कई नदियों के जल मंगवाए गए

पुनौरा धाम में शिलान्यास कार्यक्रम की भव्य तैयारी की गयी थी. देशभर से पवित्र पूजन सामग्री मंगवायी गयी थी. जयपुर से चांदी के कलश और दिल्ली में बने पूजा के बर्तनों के साथ ही 21 तीर्थ स्थलों की मिट्टी और 11 नदियों का जल मंगवाया गया था. विधिवत तरीके से भूमि पूजन किया गया. सीएम नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह ने आरती भी की.

गृह मंत्री ने दिखाई सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी

सीतामढ़ी आए गृह मंत्री अमित शाह ने सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई और जानकी मंदिर के डिजाइन का अनावरण भी किया. मां जानकी मंदिर के निर्माण और पुनर्विकास के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाल में ही एक ट्रस्ट का गठन किया गया है जिसमें नौ सदस्य हैं.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel