32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: आरजेडी का हेलिकॉप्टर पटना पहुंचा, जानें कितने हेलिकॉप्टरों से होगा चुनाव प्रचार

Lok Sabha Election 2024 चुनाव प्रचार के लिए लगभग सभी राजनीतिक दल ‘उड़न खटोले’ के इंतजाम में जुट गये हैं. इसमें मुख्य रूप से जदयू, भाजपा, लोजपा (रा), राजद, हम और कांग्रेस शामिल हैं.

अनुपम कुमार-कृष्ण कुमार, पटना

Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजने के साथ ही राज्य के लोकसभा क्षेत्रों में तेजी से चुनाव प्रचार के लिए बड़े पैमाने पर किराये पर हेलिकॉप्टर की मांग बढ़ गयी है. राजद का तो एक हेलिकॉप्टर पटना एयरपोर्ट पर पहुंच भी चुका है. इसका किराया प्रतिघंटे 5.5 लाख रुपये है. हालांकि, महंगी सेवा होने के बावजूद चुनाव प्रचार की जरूरत के लिए लगभग सभी राजनीतिक दल इस ‘उड़न खटोले’ के इंतजाम में जुट गये हैं.

13 हेलिकॉप्टरों से बिहार में होगा चुनाव प्रचार

इसमें मुख्य रूप से जदयू, भाजपा, लोजपा (रा), राजद, हम और कांग्रेस शामिल हैं. वहीं वामदलों के नेताओं द्वारा सड़क मार्ग से से ही चुनाव प्रचार करने की योजना है. बताया जा रहा है कि इस बार 13 हेलिकॉप्टरों से प्रदेश में चुनाव प्रचार होगा. इसमें भाजपा के आठ, जदयू और राजद के दो-दो और कांग्रेस के एक हेलिकॉप्टर शामिल होंगे. राजद और जदयू ने पटना से इसकी बुकिंग की है, जबकि भाजपा और कांग्रेस की केंद्रीय प्रचार कमेटी ने ही इसे किराये पर लिया है. राजद का पहला हेलिकॉप्टर गुरुवार को पटना पहुंचा. फ्लाइंग क्लब के पास हेलिकॉप्टरों को खड़ा करने के लिए बने विशेष पार्किंग एरिया में इसे खड़ा किया गया है.

Also Read 2019 लोकसभा चुनाव में बिहार की इन 3 सीटों पर था जबरदस्त मुकाबला, जानिए कितना रहा था वोट का अंतर?

हर दिन कम से कम 19 लाख का करना होगा भुगतान

राजद का पटना पहुंचा हेलिकॉप्टर बेल 4 टू 9 है, जिसका निर्माण स्पैन एयर कंपनी ने किया है. यह डबल इंजन वाला हेलिकॉप्टर है. इसमें पायलट के अलावा पांच लोग बैठ सकते हैं. पटना एयरपोर्ट के सूत्राें की मानें तो इसको राजद ने पूरे चुनाव के लिए किराये पर लिया है. इसके लिए उसे हेलिकॉप्टर किराया पर देने वाली कंपनी को प्रति घंटे उड़ान का 5.5 लाख रुपये की दर से भुगतान करना होगा. साथ ही अनुबंध की तय शर्त के अनुसार हर दिन कम से कम 3.5 घंटे की उड़ान अवधि का भुगतान करना होगा. इस प्रकार हर दिन इसके लिए कम से कम 19.25 लाख रुपये देने होंगे.

तेजी से सभा स्थल तक पहुंचेगा अगोस्टा 109

राजद के द्वारा बुक किया गया दूसरा हेलिकॉप्टर अगोस्टा 109 है. विश्व की बड़ी हेलिकॉप्टर निर्माण कंपनियों में शामिल अगोस्टा कंपनी के द्वारा बनाये गये इस मॉडल में डबल इंजन लगा है और इसमें भी पायलट के अलावा पांच लोग बैठ सकते हैं. जदयू , कांग्रेस और भाजपा के हेलिकॉप्टर भी होली बाद पटना पहुंचने लगेंगे और पहले चरण के मतदान का चुनाव प्रचार शुरू होने साथ ये सभी 13 हेलिकॉप्टर पटना एयरपोर्ट की पार्किंग में उड़ने के लिए एक लाइन में खड़े दिखेंगे. इनमें भी अधिकतर हेलिकॉप्टर फाइव सीटर होंगे, जिनमें डबल इंजन के साथ-साथ कुछ सिंगल इंजन भी होंगे.

जदयू ने बुक किया एक हेलिकॉप्टर, एक और के बुकिंग की तैयारी

सूत्रों के अनुसार राज्य में लाेकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए जदयू ने फिलहाल किराये पर पांच सीट वाले एक हेलिकॉप्टर की बुकिंग की है. इसके साथ ही एक अन्य हेलिकॉप्टर की बुकिंग करने की योजना पार्टी ने तैयार की है. इसमें से एक हेलिकॉप्टर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए रिजर्व रखा जायेगा. इन हेलिकॉप्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित पार्टी के स्टार प्रचारक और बड़े नेता प्रचार-प्रसार के लिए लोकसभा क्षेत्रों में पहुंचेंगे. पिछले लोकसभा चुनाव में भी पार्टी ने दो हेलिकॉप्टरों की बुकिंग की थी.

एक ही दिन कई सभाओं को कर सकेंगे संबोधित

सूत्रों के अनुसार 16 लोकसभा सीटों पर जदयू अपने उम्मीदवार उतारेगी. इसमें से कई सीटों पर एक ही दिन चुनाव होना है. उदाहरण के तौर पर एनडीए गठबंधन में दूसरे चरण की सभी पांच सीटें जदयू के हिस्से में है. इन पर 26 अप्रैल को मतदान होगा. ऐसे में हर दिन इन सभी लाेकसभा क्षेत्रों की रैलियों में तेजी से चुनाव प्रचार के लिए आवागमन की बेहतर सुविधा जरूरी है. इसके लिए हेलिकॉप्टर की व्यवस्था होने से पार्टी के नेताओं को प्रचार के लिए आवागमन में सुविधा होगी.

भाजपा का केंद्रीय संगठन करेगा हेलिकॉप्टर की बुकिंग

पार्टी सूत्रों का कहना है कि भाजपा का केंद्रीय संगठन ही राज्य में चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल होने वाले हेलिकॉप्टर की बुकिंग करेगा. प्रचार के लिए जितनी जरूरत होगी, उतनी संख्या में हेलिकॉप्टर उपलब्ध करवाया जायेगा. फिलहाल भाजपा भी राज्य की 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है. ऐसे में लोकसभा क्षेत्रों की रैलियों में पार्टी नेताओं को पहुंचने और तेजी से प्रचार करने के लिए हेलिकॉप्टर की जरूरत है.

दो माह तक चुनाव प्रचार के लिए राजद ने किराये पर लिया हेलिकॉप्टर

वहीं राजद ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए किराये पर हेलिकॉप्टर ले लिया है. दरअसल राजद ने अपने नेता तेजस्वी यादव के चुनाव प्रचार के लिए युद्धस्तर पर तैयारी की है. इसी के तहत रैलियों में समय पर पहुंचने के लिए राजद ने दो हेलिकॉप्टर का प्रबंध किया है. इनमें एक हेलिकॉप्टर को प्रतिदिन चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल किया जायेगा. दूसरा हेलिकॉप्टर रिजर्व में रहेगा. किसी खास परिस्थिति में उसका इस्तेमाल किया जायेगा. पार्टी के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक हेलिकाप्टर का प्रबंध करीब दो माह के लिए किया गया है. तेजस्वी यादव और उनके साथ कुछ स्टार प्रचारकों की रैलियों के रूट चार्ट और समय सारणी तैयार की जा रही है.

कांग्रेस भी जरूरत के अनुसार करेगी हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल

सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के नेता और चुनाव के स्टार प्रचारक विभिन्न चरणों में जरूरत के अनुसार हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करेंगे. इसके लिए केंद्रीय संगठन के स्तर पर हेलिकॉप्टर की व्यवस्था कराने की योजना है.

ये भी पढ़े…

Lok Sabha Election 2024: जन सुराज पार्टी हुई रजिस्टर्ड, लोस चुनाव के लिए मिला सेब चुनाव चिह्न

Lok Sabha Election 2024: विरासत की जंग में बढ़ा भतीजे का कद, चाचा तलाश रहे नया विकल्प

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें