संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के गणित विभाग ने विज्ञान उत्सव 2025 के अवसर पर पर्यावरण और सतत विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विषय पर लोगो डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के निर्णायक डॉ दीपिका तिवारी, गौतम सौरभ और अद्वितीय सिन्हा थे. गणित विभाग के सभी संकाय सदस्यों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन गणित विभाग के अध्यक्ष डॉ रवि कुमार की ओर से किया गया. इस प्रतियोगिता के लिए कुल 47 पंजीकरण हुए, लेकिन पटना वीमेंस कॉलेज और पटना के अन्य कॉलेजों के विभिन्न विभागों से कुल 31 समूहों ने इसमें भाग लिया. सभी प्रतिभागियों ने प्रस्तुतिकरण को पावर प्वाइंट के माध्यम से बहुत उत्साह और पूर्ण तैयारी के साथ प्रस्तुत किया. प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों द्वारा कई विचार प्रस्तुत किये गये, जो विज्ञान और प्रौद्योगिकी के माध्यम से पर्यावरण और सतत विकास के संदर्भ में दर्शकों के लिए सीखने योग्य और उपयोगी सिद्ध होंगे. गुरुवार को वर्किंग मॉडल कंपिटीशन, कंपिटीशन कम हर्बल प्रोडक्ट एग्जीबिशन और मशरूम फिएस्टा का आयोजन होगा. वहीं 28 को साइंस एग्जीबिशन के साथ विजेताओं को सम्मानित कर कार्यक्रम का समापन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है