अनुज शर्मा/ Liquor Ban: पटना. मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की विशेष टीम ने शनिवार को बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब माफिया के सक्रिय होने का भांडा फोड़ दिया. विशेष टीम ने सारण जिले के मेकर थाना क्षेत्र में एक 10 चक्का हाइवा ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की. यह शराब बिहार में खपाने के इरादे से बाहर के राज्य से लाई जा रही थी.
10 चक्का हाइवा ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
सूत्रों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर बिहार पुलिस की मद्यनिषेध इकाई ने योजना बनाकर मेकर थाना पुलिस के सहयोग से त्वरित कार्रवाई की. पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर संदिग्ध हाइवा वाहन को रोका, जिसकी जब तलाशी ली गई तो गाड़ी के अंदर छुपाकर रखी गई भारी मात्रा में विदेशी शराब पाई गई. गाड़ी के भीतर चालाकी से बनाई गई शराब तस्करी की व्यवस्था देख पुलिसकर्मी भी दंग रह गए.
शराब माफिया गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
पुलिस टीम ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि यह नेटवर्क बाहरी राज्य के संगठित शराब माफिया गिरोह से जुड़ा हुआ है, जो बड़े पैमाने पर शराब की आपूर्ति बिहार में कर रहा था. मद्यनिषेध विभाग ने शराब सहित ट्रक को जब्त कर लिया है. इस संबंध में मेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर और जिला पुलिस को अनुसंधान के निर्देश दिए हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर इस तस्करी से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.