21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाव से लायी जा रही शराब जब्त, तस्कर फरार

patna news: दानापुर. गंगा नदी के रास्ते नाव से अंग्रेजी शराब तस्करी करने की गुप्त सूचना पर मद्यनिषेध विभाग ने शनिवार को दियारा के कासीमचक घाट के समीप छापेमारी कर पौने दो लाख की अंग्रेजी शराब जब्त की.

दानापुर. गंगा नदी के रास्ते नाव से अंग्रेजी शराब तस्करी करने की गुप्त सूचना पर मद्यनिषेध विभाग ने शनिवार को दियारा के कासीमचक घाट के समीप छापेमारी कर पौने दो लाख की अंग्रेजी शराब जब्त की. जबकि नाविक व तस्कर पुलिस को चकमा देकर नाव से गंगा नदी में कूद कर फरार हो गये. मद्य निषेध निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि गंगा नदी से नाव में छुपा कर अंग्रेजी शराब दानापुर लायी जा रही है. सूचना पर टीम गठित कर कासीमचक घाट के पास छापेमारी की. जहां पुलिस को देखते ही नाविक व तस्कर गंगा नदी में कूद कर फरार हो गये. नाव में छुपा कर लायी जा रही 1224 बोतल अंग्रेजी शराब थी.

बेऊर क्षेत्र से 192 कार्टन शराब जब्त, चार गिरफ्तार

फुलवारीशरीफ. बेऊर थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात पुलिस ने 14 चक्का ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जबकि पुलिस ने मौके से दो बाइक और पांच मोबाइल फोन भी जब्त किया है. मद्यनिषेध इकाई से सूचना मिली की बेऊर मोड़ से पश्चिम राहुल गैरेज में ट्रक से शराब उतरने वाली है. थानाध्यक्ष बेऊर राजीव कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी की और 192 कार्टन शराब जब्त की. गिरफ्तार आरोपितों में ट्रक चालक सूरज यादव (खलीलपुर, गाजीपुर), रवीश कुमार केसरी (मीठापुर), राहुल कुमार (कंकड़बाग, पटना) और भीम राय गर्दनीबाग शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel