16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुशखबरी पटना जू में जल्द दहाड़ेगा बब्बर शेर, जगुआर की भी होगी एंट्री

Patna Zoo: पटना जू में जल्द ही राजगीर जू सफारी से बब्बर शेर और विदेश से जगुआर का दीदार होगा. जू प्रशासन ने इन दो खास मांसाहारी जीवों को लाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिससे दर्शकों को रोमांचक अनुभव मिलेगा.

Patna Zoo: पटना जू में आने वाले दर्शकों को जल्द ही खुशी मिलने वाली है. अब वे राजगीर जू सफारी के भव्य बब्बर शेर का दीदार कर सकेंगे जिसकी दहाड़ जल्द ही पटना जू में गूंजेगी. इसके साथ ही, दर्शकों को अमेरिका में पाए जाने वाले जगुआर को भी देखने का सुनहरा अवसर मिलेगा. जू प्रशासन इन दोनों ही महत्वपूर्ण मांसाहारी जीवों को लाने की तैयारियों में जुट गया है.

पटना जू में कहां से आएंगे शेर

जू प्रशासन ने राजगीर जू सफारी से शेर को पटना लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सफारी से एक नर और एक मादा शेर को लाया जाएगा जिन्हें विशेष रूप से तैयार किए गए पिंजरे में रखा जाएगा. इस बदलाव के लिए दिल्ली स्थित सेंट्रल जू अथॉरिटी ऑफ इंडिया (CZA) से आधिकारिक बातचीत चल रही है. वन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि राजगीर जू सफारी में शेरों की संख्या पर्याप्त है जिसके चलते CZA से अनुमति मिलने के बाद पटना जू को ये शेर सौंप दिए जाएंगे.

जगुआर को लाने की भी तैयारी

शेर के अलावा पटना जू प्रशासन देश के विभिन्न चिड़ियाघरों से जगुआर लाने की योजना पर भी तेजी से काम कर रहा है. जू अधिकारी उन चिड़ियाघरों की जानकारी जुटा रहे हैं जहां जगुआर उपलब्ध हैं. जू के अधिकारियों से बातचीत के बाद जानवरों की अदला-बदली के तहत जगुआर को पटना लाने के लिए CZA को अनुमति पत्र भेजा जाएगा. अब पटना के दर्शकों को अमेरिका में पाए जाने वाले जगुआर को देखने का मौका मिलेगा. जगुआर मांसाहारी जानवरों में शेर और बाघ के बाद तीसरा सबसे अधिक वजन वाला जानवर है.

इसके अलावा पटना जू में हिरणों को भी और अधिक बेहतर तरीके से प्रदर्शित करने का काम किया जा रहा है, ताकि बच्चे और विजिटर्स उन्हें आसानी से देख सकें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel