पटना: यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा रविवार को पटना के 12 केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई. कुल 5,772 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, लेकिन प्रथम पाली में 2579 तथा द्वितीय पाली में 2558 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. परीक्षा में द्वितीय पाली में 21 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. परीक्षा में मैकेनिकल इंजीनियरिंग पेपर से संबंधित प्रश्न से परीक्षार्थी परेशान हुए. वहीं, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम पेपर के प्रश्न भी परीक्षार्थियों को परेशान किया. पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे से 11:30 व दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से पांच बजे तक हुई. परीक्षार्थियों को पहली पाली में नौ बजे व दूसरी पाली में 1:30 बजे तक केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है