27 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधान परिषद का कमरा नंबर 24 सील, मार्शल तैनात

बिहार विधान परिषद के विस्तारित भवन की पहली मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 24 को सील कर दिया गया है.

– इओयू की जांच टीम ने विधान परिषद पहुंचकर 4 घंटे तक खंगाला घटना स्थल, एकांत में की पूछताछ अनुज शर्मा, पटना बिहार विधान परिषद के विस्तारित भवन की पहली मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 24 को सील कर दिया गया है. यहां मार्शल की तैनाती कर दी गयी है. किसी भी व्यक्ति को कमरे कर तरफ आने- जाने नहीं दिया जा रहा है. कमरा नंबर 24 में ही वह कंप्यूटर रखा हुआ था जिससे छह जून को डेटा ”””””””” चोरी ”””””””” होने और कुछ डेटा डिलीट होने की शिकायत की गयी है. इस मामले में एफआइआर दर्ज होने के बाद पहली बार मंगलवार को आर्थिक अपराध इकाई की जांच टीम यहां पहुंची. पूर्वाह्न में मामले की जांच कर रहे डीएसपी टीम के साथ पहुंचे. अपराह्न तक टीम ने मामले की जांच पड़ताल की. घटना स्थल और उसके आसपास कौन- कौन बैठता है. घटना वाले दिन किस की क्या लोकेशन थी. आखिरी बार कौन सिस्टम के पास गया था आदि का सुराग खोजने के लिए परिषद के सीसीटीवी की भी मदद ली गयी है. सूत्रों के अनुसार करीब चार घंटे तक चली इस जांच में इओयू ने उन नौ लोगों के बारे में जानकारी जुटायी है, जो उक्त सेक्शन में कार्यरत हैं. एफआइआर में किसी को अभियुक्त या संदिग्ध नहीं बनाया गया है. केवल नौ लोगों का नाम और पदनाम के साथ यह बात दर्ज की गयी है कि यह लोग वहां काम करते हैं. इओयू सबसे पहले इन्हीं नौ लोगों में उस व्यक्ति को खोज रही है जिसने वारदात को अंजाम दिया है. अपराधी की पहचान होते ही एफआइआर में उसे अभियुक्त बनाते हुए उसकी गिरफ्तारी हो सकती है. परिषद में चला बैठकों का दौर विधान परिषद में मंगलवार का दिन सामान्य दिनों से अलग था. आर्थिक अपराध इकाई की टीम की मौजूदगी के कारण कर्मचारी- अधिकारी असहज थे. करीब 12 बजे उपभवन स्थित कार्यालय से निकले उपसचिव दो बजे विस्तारित भवन से लौटे. ——–वर्जन——– बिहार विधान परिषद के कंप्यूटर से डेटा ”””””””” चोरी ”””””””” मामले की जांच चल रही है. विधान परिषद के उप सचिव के पत्र के आधार पर जो एफआइआर दर्ज की गयी है, उसमें किसी भी परिषद के किसी भी अधिकारी- कर्मचारी को आरोपी अथवा संदिध नहीं बनाया गया है. उनमें कौन संदिग्ध अथवा अभियुक्त है यह जांच के बाद ही सामने आयेगा. संजय कुमार, डीजाइजी साइबर , आर्थिक अपराध इकाई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel