22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएमआइ के विद्यार्थी गुजरात के गांवों में सीख रहे विकास प्रबंधन के गुर

विकास प्रबंधन संस्थान (डीएमआइ) के विद्यार्थी एक माह से अधिक समय तक गुजरात के गांवों में रहकर ग्रामीण विकास प्रबंधन के विभिन्न आयाम को जान रहे हैं.

– पीजीडीएम 12 बैच के विद्यार्थी पूरे अक्तूबर गुजरात के विभिन्न गांवों में कर रहे प्रवास संवाददाता, पटना विकास प्रबंधन संस्थान (डीएमआइ) के विद्यार्थी एक माह से अधिक समय तक गुजरात के गांवों में रहकर ग्रामीण विकास प्रबंधन के विभिन्न आयाम को जान रहे हैं. पीजीडीएम बैच 12 (सत्र 2025-27) के विद्यार्थियों के 15 समूह चार अक्तूबर को गुजरात के लिए रवाना हो गये हैं. छह अक्तूबर से आठ नवंबर तक सभी समूह वहां रहकर सहकारिता और विकास प्रबंधन के तरीकों को संबंधित उद्यम संगठनों से सीखेंगे. विद्यार्थी होटल व लाॅज में नहीं, बल्कि गांव वालों के साथ ही 24 घंटे रह रहे हैं. अनुभवी शिक्षक और सहकारिता में बेहतर करने वाले संगठनों का उन्हें मार्गदर्शन भी मिल रहा है. निदेशक प्रो देबीप्रसाद मिश्रा ने बताया कि गुजरात के गांव को-ऑपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से एक-दूसरे की आय बढ़ाने में सहयोग कर रहे हैं. वहीं, जीविका के माध्यम से बिहार के गांवों में भी उन्नति हो रही है. टीम के सभी विद्यार्थी बिहार के गांवों का एक भ्रमण कर चुके हैं. छात्र इस अनुभव का उपयोग डेढ़ वर्ष की शेष पढ़ाई में विकास प्रबंधन की समस्याओं का समाधान व उसके विभिन्न आयामों के आकलन में करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel