दानापुर. रूपसपुर थाना क्षेत्र के महुआ बाग के समीप सड़क किनारे गैस पाइप लाइन में लीकेज से घंटों अफरातफरी मच गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सतर्कता के चलते मार्ग पर कुछ समय के लिए वाहनों का आवागमन बंद करा दिया. वहीं जानकारी होने पर गेल इंडिया के कर्मी मौके पर पहुंचे और गैस की सप्लाई को बंद किया. तब लोगों ने राहत की सांस ली. मंगलवार की दोपहर में महुआ बाग रोड में भरत गैस एजेंसी के पास विद्युत टांसफाॅर्मर लगाने के लिए अर्थ तार गाड़ने के लिए ड्रील मशीन से छेद करने के दौरान अंडर ग्राउंड सीएनजी (पाइप नेचुरल गैस) की पाइप लाइन में छेद हाेने से लीकेज हो गया. सूचना मिलते ही गेल इंडिया की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गयी और पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया. स्थानीय एस के यादव ने पुलिस और फायर सेफ्टी को सूचना दी और जल्द से जल्द पाइप लाइन की मरम्मत करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर काबू पाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं. गेल इंडिया इंजीनियर अविनाश कुमार ने बताया बिना सूचना के बिजली विभाग द्वारा अर्थ के तार गाड़ने के लिए खुदाई के दौरान पाइप लाइन लीकेज करने लगा. सूचना मिलने पर गैस लीकेज को रेस्क्यू टीम ने युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य कर लीकेज को ठीक कर लिया गया है. थानाध्यक्ष रण विजय कुमार ने बताया कि गैस पाइप लाइन लीकेज हो गया था. जिससे मरम्मत करा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है