पटना:
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार रविवार की शाम समाप्त हो गया. चार दिनों में एनडीए व इंडिया गठबंधन की ओर से 82 हेलीकॉप्टर व 16 चाटर्ड विमान से कद्दावर नेताओं ने राज्य के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. चार दिनों में 82 हेलीकॉप्टर से नेताओं ने 310 घंटे उड़ान भरी. इसमें प्रत्येक हेलीकॉप्टर ने प्रतिदिन तीन से चार घंटे के लिए उड़ान भरी. हेलीकॉप्टर हायर करवाने वाली निजी कंपनियों के अनुसार एक हेलीकॉप्टर ने प्रतिदिन औसतन तीन से चार घंटे उड़ान भरी है. दूसरे चरण के हवाई प्रचार के मामले में एनडीए महागठबंधन पर भारी दिखा. दूसरे चरण में अकेले एनडीए गठबंधन के 61 हेलीकॉप्टर चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल किया है. वहीं इंडिया गठबंधन की ओर से 21 हेलीकॉप्टर से जनसभा को नेताओं ने संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

