15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बियाडा औद्योगिक क्षेत्रों में नौ औद्योगिक यूनिटों के लिए जमीन आवंटित

मंगलवार को बियाडा के मैनेजिंग डाइरेक्टर कुंदन कुमार की अध्यक्षता में परियोजना मंजूरी समिति (पीसीसी) की बैठक में नौ औद्योगिक इकाई लगाने कुल 15.31 एकड़ भूमि आवंटित की गयी.

— 145 करोड़ से अधिक का निवेश प्रस्तावित, करीब 500 लोगों को मिलेगा प्रत्यक्ष रोजगार संवाददाता,पटना मंगलवार को बियाडा के मैनेजिंग डाइरेक्टर कुंदन कुमार की अध्यक्षता में परियोजना मंजूरी समिति (पीसीसी) की बैठक में नौ औद्योगिक इकाई लगाने कुल 15.31 एकड़ भूमि आवंटित की गयी. इन इकाइयों को स्थापित करने में 145.11 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावित हैं. जानकारी के अनुसार नौ इकाइयां पटना, बक्सर, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय और पूर्णिया जिलों के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित की जानी हैं. यह यूनिटें खाद्य प्रसंस्करण, आइटी और आइटीइएस, और सामान्य विनिर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हुई हैं. प्रस्तावित इकाइयों में कुल पांच सौ लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलने की संभावना है. जिन इकाइयों को जमीनें आवंटित की गयी हैं, उनमें मेसर्स पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मेसर्स इशिका पेपर एंड पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स केम्प्टी बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं. बता दें कि प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी (पीसीसी) की बैठक हर सप्ताह होती है. इसमें जमीन आवंटन को लेकर आये आवेदनों पर विचार किया जाता है. बेहतर संभावना वाले आवेदनों पर तत्काल निर्णय लेकर जमीन आवंटित कर दी जाती है. इस बैठक के दौरान बियाडा से संबंधित मामलों की समीक्षा की जाती है. यहां लिया गया प्रत्येक निर्णय निवेशकों को स्पष्टता, गति और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने में मदद करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel