21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब रैली में पड़ी थी कपड़े आयरन करने वाली मुन्नी देवी पर लालू यादव की नजर, जानें क्यों बनाया MLC उम्मीदवार

राजद ने विधान परिषद चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों के नाम का एलान किया. बख्तियारपुर की मुन्नी देवी रजक को भी प्रत्याशी बनाया गया है जो स्टेशन के बाहर कपड़ा आयरन करने का काम करती है. मुन्नी देवी का जुड़ाव लालू यादव व राबड़ी देवी से काफी पुराना है.

राजद ने विधान परिषद चुनाव के लिए पार्टी ने जिन तीन उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. उसमें एक नाम काफी अधिक चर्चे में है. बख्तियारपुर की रहने वाली मुन्नी देवी रजक को भी आरजेडी ने प्रत्याशी बनाया है. यह नाम बतौर प्रत्याशी काफी चौंकाने वाला रहा. मुन्नी देवी राजद की बेहद सामान्य कार्यकर्ता हैं. वो खुसरुपुर रेलवे स्टेशन के बाहर कपड़े आयरन करती हैं.

स्टेशन के बाहर कपड़ा स्त्री करती हैं राजद उम्मीदवार

राजद की ओर से विधान परिषद उम्मीदवार बनीं मुन्नी देवी रजक आरजेडी की बेहद सामान्य कार्यकर्ता हैं. इनकी आर्थिक स्थिति भी सामान्य से भी नीचे बतायी जा रही है. मुन्नी देवी बख्तियारपुर, बिहटा के अलीपुर गांव की निवासी हैं. ये आज भी स्टेशन के बाहर कपड़ा स्त्री करने का काम करती हैं. मुन्नी देवी की पहचान लालू प्रसाद यादव से काफी पुरानी है.

लालू-राबड़ी की सभाओं में मंच से गाना गाती थीं मुन्नी देवी

लालू-राबड़ी की सभाओं में मंच से गाना गाने वाली मुन्नी देवी की पहचान लालू प्रसाद से पुरानी है. एक रैली के प्रचार में जब लालू प्रसाद बख्तियारपुर के इलाके में घूम रहे थे, उस समय उनकी नजर मुन्नी देवी पर पड़ी. बाबू जी, भैया, हम महंगाई से त्रस्त , लालटेन के जितावन, गीत मुन्नी देवी राजद के लिए घूम- घूम कर गाने लगीं और राजद के पक्ष में प्रचार करती रहीं.

Undefined
जब रैली में पड़ी थी कपड़े आयरन करने वाली मुन्नी देवी पर लालू यादव की नजर, जानें क्यों बनाया mlc उम्मीदवार 2
तेज प्रताप ने बताया अपनी बहन

जीविकोपार्जन के लिए खुसरूपुर स्टेशन के बाहर गन्नीचक महादेव मंदिर के पास मुन्नी देवी ठेला पर कपड़ा आयरन करती हैं .इधर, विधायक तेज प्रताप यादव ने राजद प्रत्याशी मुन्नी देवी रजक को अपनी बहन बताया है. उन्होंने कहा है कि धोबी समाज से आने वाली मुन्नी देवी राजद की मजबूत और क्रांतिकारी कार्यकर्ता हैं. बता दें कि मुन्नी देवी राजद के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव भी हैं.

राजद के तीन उम्मीदवार

बताते चलें कि राजद ने विधान परिषद चुनाव के लिए अपने कोटे की तीन सीटों के लिए उम्मीदवार तय कर दिये. सोमवार को पार्टी ने युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद कारी सोहैब,महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव मुन्नी देवी रजक और अशोक कुमार पांडेय को विधान परिषद के चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें