संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की स्वर्गवासी माता को गाली देने की घटना पर लालू परिवार को जनता से माफी मांगनी चाहिए. महुआ में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राजद-कांग्रेस के गुंडों ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री की माता जी को गाली देकर लोकतंत्र की जननी कही जाने वाली बिहार की धरती को शर्मसार किया. यह लोकतंत्र का अपमान है. श्री चौधरी रविवार को अपने सरकारी आवास पर प्रेस को संबोधित कर रहे थे. डिप्टी सीएम ने घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि लालू परिवार सत्ता में नहीं है. कांग्रेस सत्ता में नहीं है तब ये पीएम की मां को गाली दे रहे हैं, जब ये सत्ता में लौटकर आ जायेंगे तब ये जंगल राज फिर से स्थापित करने का काम करेंगे. ये लालू परिवार बिहार के मां- बहन को गाली देने का काम करेगा .लालू परिवार को माफी मांगने की नसीहत देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा अपने सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश देगी कि इस तरह की घटनाओं पर तुरंत हर तरह की जवाबी कार्रवाई की जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

