Lalu Family News: पटना में RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार के 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास (राबड़ी आवास) से सामान हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. गुरुवार देर रात 4 से 5 छोटी गाड़ियां आवास परिसर में पहुंचीं. जिनसे पौधे और गार्डन से जुड़े सामान को बाहर निकाला गया. यह सामान पहले गोला रोड स्थित गौशाला ले जाया गया, जहां से आगे किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट किए जाने की तैयारी है.
लालू यादव दिल्ली तो तेजस्वी विदेश टूर पर!
रात के अंधेरे में हुई इस शिफ्टिंग की तस्वीरें सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं. ऐसे वक्त में सामान हटाया जा रहा है जब लालू प्रसाद यादव दिल्ली में हैं. उनके आंख का इलाज चल रहा है. जबकि तेजस्वी यादव भी पटना से बाहर हैं. चर्चा है कि वे अपने परिवार और दोस्तों के साथ विदेश टूर पर हैं. घर में किसी पुरुष सदस्य की मौजूदगी नहीं है. हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम पर आरजेडी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
एक महीने पहले मिला था आवास खाली करने का नोटिस
करीब 20 साल बाद लालू परिवार को राबड़ी आवास खाली करने का नोटिस दिया गया था. 25 नवंबर को बिहार भवन निर्माण विभाग ने यह नोटिस जारी किया था. जिसमें बताया गया कि बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के लिए हार्डिंग रोड स्थित सरकारी आवास संख्या-39 आवंटित किया गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राबड़ी आवास को खाली करने की प्रक्रिया पिछले कुछ दिनों से चरणबद्ध तरीके से चल रही है. घर का सामान धीरे-धीरे महुआ बाग और आर्य समाज रोड स्थित आवासों में शिफ्ट किया जा रहा है.
नोटिस पर परिवार दिखा था एकजुट
आवास खाली करने के नोटिस के बाद लालू परिवार एकजुट नजर आया था. तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सरकार के फैसले पर सवाल उठाए थे. वहीं रोहिणी आचार्य के तरफ से भी तीखी प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने लिखा था- सुशासन बाबू का विकास मॉडल. करोड़ों लोगों के मसीहा लालू प्रसाद यादव का अपमान करना पहली प्राथमिकता. घर से तो निकाल देंगे, बिहार के जनता के दिल से कैसे निकालिएगा.

Also Read: Flight Bomb Threats: दिल्ली-पटना फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

