8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lalu Family News: आधी रात राबड़ी आवास से गौशाला शिफ्ट होने लगा सामान, पटना से बाहर हैं लालू-तेजस्वी…

Lalu Family News: पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड यानी राबड़ी आवास से गुरुवार देर रात से सामान शिफ्ट किया जाने लगा है. नोटिस मिलने के एक महीने बाद यह प्रक्रिया शुरू हुई है.

Lalu Family News: पटना में RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार के 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास (राबड़ी आवास) से सामान हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. गुरुवार देर रात 4 से 5 छोटी गाड़ियां आवास परिसर में पहुंचीं. जिनसे पौधे और गार्डन से जुड़े सामान को बाहर निकाला गया. यह सामान पहले गोला रोड स्थित गौशाला ले जाया गया, जहां से आगे किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट किए जाने की तैयारी है.

लालू यादव दिल्ली तो तेजस्वी विदेश टूर पर!

रात के अंधेरे में हुई इस शिफ्टिंग की तस्वीरें सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं. ऐसे वक्त में सामान हटाया जा रहा है जब लालू प्रसाद यादव दिल्ली में हैं. उनके आंख का इलाज चल रहा है. जबकि तेजस्वी यादव भी पटना से बाहर हैं. चर्चा है कि वे अपने परिवार और दोस्तों के साथ विदेश टूर पर हैं. घर में किसी पुरुष सदस्य की मौजूदगी नहीं है. हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम पर आरजेडी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

एक महीने पहले मिला था आवास खाली करने का नोटिस

करीब 20 साल बाद लालू परिवार को राबड़ी आवास खाली करने का नोटिस दिया गया था. 25 नवंबर को बिहार भवन निर्माण विभाग ने यह नोटिस जारी किया था. जिसमें बताया गया कि बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के लिए हार्डिंग रोड स्थित सरकारी आवास संख्या-39 आवंटित किया गया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राबड़ी आवास को खाली करने की प्रक्रिया पिछले कुछ दिनों से चरणबद्ध तरीके से चल रही है. घर का सामान धीरे-धीरे महुआ बाग और आर्य समाज रोड स्थित आवासों में शिफ्ट किया जा रहा है.

नोटिस पर परिवार दिखा था एकजुट

आवास खाली करने के नोटिस के बाद लालू परिवार एकजुट नजर आया था. तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सरकार के फैसले पर सवाल उठाए थे. वहीं रोहिणी आचार्य के तरफ से भी तीखी प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने लिखा था- सुशासन बाबू का विकास मॉडल. करोड़ों लोगों के मसीहा लालू प्रसाद यादव का अपमान करना पहली प्राथमिकता. घर से तो निकाल देंगे, बिहार के जनता के दिल से कैसे निकालिएगा.

Rohini Acharya Tweet
आदेश के बाद रोहिणी का ट्वीट

Also Read: Flight Bomb Threats: दिल्ली-पटना फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel