खुसरुपुर. सोमवार की बीती देर रात खुसरूपुर के बड़ी संगत मोहल्ले के वार्ड तीन में अज्ञात चोरों द्वारा एक घर में छत के रास्ते चोर घर के अंदर घुसे और दो गैस सिलेंडर, एक मिक्सी मशीन, 14 कार्टन बिस्किट सहित कैश करीब पंद्रह हज़ार रूपये ले चोर ले उड़े. पीड़ित रोहित कुमार ने बताया कि देर रात अज्ञात चोर छत से हमारे घर के अंदर घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस बात की जानकारी हमें सुवह हुई ज़ब हमनें देखा की सामान नहीं है. पीड़ित ने अपने स्तर से काफी पड़ताल की पर कुछ पता नहीं चला. पीड़ित ने इस घटना की मंगलवार की रात स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है. पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.
कॉलेज के भौतिकी विभाग में चोरी, 5 कम्प्यूटर सेट गायब
बिहटा. बिहटा स्थित श्री गदाधर आचार्य जनता कॉलेज, रामबाग के भौतिकी विभाग में चोरी की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिया हैं. कॉलेज प्रशासन ने थाना प्रभारी को दिये आवेदन में बताया है कि 25 अगस्त की देर रात चोर विभाग की प्रयोगशाला में घुस गये और वहां रखे पांच कम्प्यूटर सेट चोरी कर ले गये. इन कम्प्यूटरों की अनुमानित कीमत लगभग पचास हजार रुपये बतायी जा रही है. कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि चोरी की वजह से विभागीय कार्य प्रभावित हो सकता है और छात्रों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होगी. कॉलेज प्रशासन ने पुलिस से शीघ्र कार्रवाई कर चोरी हुए सामान की बरामदगी की मांग की है. इधर पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

