खेल संवाददाता, पटना : पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित ब्रज देव प्रसाद रॉय मेमोरियल द्वितीय बिहार राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पटना के कुमार हर्षित ने दोहरा खिताब जीता. हर्षित ने बालक अंडर-19 और पुरुष एकल का खिताब अपने नाम किया. महिला एकल में मधेपुरा की रियांशी गुप्ता चैंपियन बनी. बालक अंडर-17 का खिताब पटना के एकलव्य शर्मा ने जीता. बालक अंडर-17 के फाइनल में एकलव्य शर्मा ने कुमार दिव्य दर्श को 3-1 से हराया. बालक अंडर-19 के फाइनल में कुमार हर्षित ने कविश साहू को 3-0 से पराजित किया. महिला एकल के फाइनल में रियांशी गुप्ता ने कुमारी अनन्या को 4-2 से मात दी. पुरुष एकल के फाइनल में कुमार हर्षित ने अंकित कुमार को 4-0 से हराया. विजेता खिलाड़ियों को पद्मश्री डॉ शांति राय, डॉ हिमांशु राय, बिहार टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष सजल दत्ता गुप्ता और कोषाध्यक्ष मनोज कुमार ने पुरस्कृत किया. सबों का स्वागत व धन्यवाद व्यक्त बिहार टेबल टेनिस संघ के उपसचिव संजय कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है