Bihar Election 2025: बिहार कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों की तैयारियों को तेज करते हुए एक बड़ा कदम उठाया है. पार्टी ने चुनावी रणनीतियों को अधिक प्रभावी तरीके से जमीन पर उतरने के उद्देश्य से तकनीकी वार रूम का गठन किया है. इस वार रूम के संचालन के लिए कुमार गौरव को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.
हो रही छानबीन
पार्टी सूत्रों के अनुसार तकनीकी वार रूम का गठन फिलहाल केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर तय हुआ है. इसमें मुख्य रूप से केंद्रीय स्तर के अनुभवी नेता शामिल किए गए हैं जो चुनावी रणनीति, डाटा विश्लेषण और टिकट आवेदनों की स्क्रीनिंग जैसे तकनीकी काम कर रहें हैं. पार्टी ने बताया कि इस तकनीकी वार रूम के जरिए डिजिटल माध्यम से प्राप्त हो रहे टिकट आवेदनों की गहन छानबीन की जा रही है. इसके लिए पार्टी ने एक विशेष क्यूआर कोड जारी किया है, जिसके माध्यम से अभ्यर्थी अपने आवेदन भेज रहे हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
जिम्मेदारी मिलने की वजह
बिहार कांग्रेस की ओर से इस वार रूम के गठन की प्रक्रिया कुछ समय पहले शुरू की गई थी. इसके तहत एक अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए प्रस्ताव केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया था. प्रस्ताव पर विचार-विमर्श के बाद कुमार गौरव के नाम पर सहमति बनी और उन्हें इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए नियुक्त कर दिया गया. कुमार गौरव को संगठनात्मक अनुभव और चुनावी रणनीति में पारंगत माना जाता है, जिसे देखते हुए पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है.
चुनावी घोषणा के बाद पार्टी की योजना स्थानीय नेताओं को भी वार रूम से जोड़ने की है. इसके तहत एक अलग चुनावी वार रूम का गठन किया जाएगा जिसमें प्रदेश स्तर के नेता शामिल होंगे. यह वार रूम चुनाव प्रचार, बूथ स्तर पर प्रबंधन, रैलियों और सभाओं के आयोजन जैसे कार्यों की निगरानी करेगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों में 19 मई तक होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट
इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: दाखिल- खारिज का आवेदन नहीं होगा खारिज, सिर्फ रखना होगा इन बातों का ख्याल