पटना. पटना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार को दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र से अपहृत युवक को महज छह घंटे के भीतर शहर के राजीव नगर से सकुशल बरामद कर लिया. इस दौरान पुलिस ने अपहरण में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक ब्लैक ब्रेजा गाड़ी और मोबाइल फोन बरामद किया है. पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि 21 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली कि दुल्हिनबाजार थाना अंतर्गत खड़वा गांव निवासी 20 वर्षीय युवक मो. आमीन को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया है और उसके बदले फिरौती की मांग की जा रही है. दुल्हिनबाजार थाना में कांड संख्या-248/25 दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू की. मामला संगीन देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी पटना के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (पालीगंज) के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया.
राजीवनगर नगर इलाके से अपह्रत व्यक्ति बरामद: छापामारी दल ने तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान की मदद से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की. इसके बाद तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने राजीवनगर थाना क्षेत्र में दबिश दी. छापेमारी के दौरान अपहृत युवक मो. आमीन को सकुशल बरामद कर लिया गया. वहीं से अपहरण के आरोपी मो. मुश्ताक अहमद और उसका सहयोगी सिकंदर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने अपराधी के पास से अपहरण में प्रयुक्त एक ब्लैक ब्रेजा गाड़ी और एक मोबाइल फोन जब्त किया है. प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने फिरौती की योजना बनाकर अपहरण की बात स्वीकार की है. फिलहाल दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि उनके आपराधिक नेटवर्क और संभावित अन्य साथियों का भी खुलासा किया जा सके.कर्ज पर लिया था पैसा नहीं लौटाया तो कर लिया अगवा
पुलिस ने अपहृत युवक को सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया. मिली जानकारी के अनुसार मो. आमीन ने कर्ज के रूप में पैसा लिया था. यह पैसा जब वह तय समय पर नहीं लौटाया तो दोनों युवकों ने उसे अपहरण कर लिये और कर्ज से दोगुना फिरौती मांगने लगा. ज्वेलरी देने को भी कहा. हालांकि पुलिस ने महज छह घंटे के भीतर युवक को सकुशल बरामद कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

