पटना़ राजस्थान के बीकानेर स्थित गंगा सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में बिहार की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया है. मगध विश्वविद्यालय की ओर से खेलते हुए खुशबू कुमारी ने 77 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. खुशबू ने स्नैच में 82 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 98 किलोग्राम के साथ कुल 180 किलोग्राम वजन उठा कर यह स्वर्णिम सफलता पायी. पटना एयरपोर्ट पर खुशी का हुआ स्वागत खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता खुशी कुमारी का पटना एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए खुशी कुमारी ने कांस्य पदक अपने नाम किया है. खुशी ने स्नैच में 79 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 104 किलोग्राम वजन उठा कर यह सफलता पायी. बिहार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने इस उपलब्धि के लिए खुशी को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

