12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गया का कटारी हिल राष्ट्रीय मानक पूरा करने वाला बिहार का पहला शहरी पीएचसी बना

स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के ग्रामीण और शहरी अस्पतालों की गुणवत्ता सुधारने के लिए राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय मानकों पर जांच कर रही है.

संवाददाता, पटना स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के ग्रामीण और शहरी अस्पतालों की गुणवत्ता सुधारने के लिए राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय मानकों पर जांच कर रही है. इसी कड़ी में गया जिले के कटारी हिल शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने बिहार के पहले राष्ट्रीय स्तर का एनक्यूएएस (नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड)प्रमाणित अस्पताल का दर्जा प्राप्त कर लिया है. इस शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई से लेकर सेवा के सभी मानकों पर इलाज होने लगा है. अस्पताल का स्वच्छ परिसर, समय पर इलाज, अनुशासित व्यवस्था एवं संवेदनशील स्टाफ के कारण आम लोगों को, खासकर महिलाओं और बुज़ुर्गों को घर के पास ही बेहतर और भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवाएं मिलने लगी हैं. एनक्यूएएस के सर्टिफिकेशन में बेगूसराय जिला अभी सबसे आगे : राज्य में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहरी और ग्रामीण अस्पतालों का एनक्यूएएस सर्टिफिकेट प्रमाणित कराया जा रहा है. एनक्यूएएस के सर्टिफिकेशन में बेगूसराय जिला अभी सबसे आगे है. इस जिले के एनक्यूएएस प्रमाणित अस्पतालों की कुल संख्या सात हो गयी है. यह जिला राज्य के उन चुनिंदा जिलों में है जहां राज्य में एनक्यूएएस प्रमाणन की शुरुआत हुई थी. दूसरे नंबर पर पूर्णिया जिला है. यहां के छह सरकारी अस्पतालों को ,जबकि तीसरे नंबर पर मुंगेर जिले के कुल चार अस्पतालों को एनक्यूएएस प्रमाणित किया गया है. राज्य में अभी तक कुल 26 नेशनल और 64 राज्य स्तरीय संस्थान एनक्यूएएस प्रमाणित अस्पताल हो चुके हैं. मालूम हो कि जिन पैमानों को ध्यान में रखकर अस्पतालों का असेस्मेंट किया जाता है, इनमें अस्पताल द्वारा दी जानेवाली सेवा, मरीज संतुष्टि, क्लिनिकल सर्विसेज, इनपुट, संक्रमण नियंत्रण, सपोर्ट सर्विसेज, गुणवत्तापूर्ण प्रबंधन, आउटपुट जैसे मानक शामिल होते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel