10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्पूरी ठाकुर फाउंडेशन और अंतरराष्ट्रीय सामाजिक अध्ययन केंद्र की स्थापना हो

भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद डॉ भीम सिंह ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की स्मृति में जननायक कर्पूरी ठाकुर फाउंडेशन और अंतरराष्ट्रीय सामाजिक अध्ययन केंद्र की स्थापना करने की मांग की है.

संवाददाता, पटना भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद डॉ भीम सिंह ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की स्मृति में जननायक कर्पूरी ठाकुर फाउंडेशन और अंतरराष्ट्रीय सामाजिक अध्ययन केंद्र की स्थापना करने की मांग की है. इस आशय का मांग पत्र उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र सिंह कुमार को सौंपा. संसद भवन स्थित कक्ष में गुरुवार को हुई इस भेंट के दौरान डॉ सिंह ने विस्तार से प्रस्ताव रखा. मंत्री ने इस पहल की सराहना करते हुए सकारात्मक विचार का आश्वासन दिया. डॉ सिंह ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर समाजवादी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे. वे उपमुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और लोकसभा सदस्य भी रहे. निर्धन परिवार से निकलकर उन्होंने सादा जीवन और उच्च विचार की मिसाल कायम की और अपने सार्वजनिक जीवन में ऐसी ऊंचाइयों को छुआ जिनसे आज भी लाखों लोग प्रेरणा लेते हैं. डॉ सिंह ने कहा कि जिस तरह डॉ भीमराव आंबेडकर की स्मृति में आंबेडकर फाउंडेशन और अंतरराष्ट्रीय केंद्र की स्थापना हुई, उसी तर्ज पर नयी दिल्ली में कर्पूरी ठाकुर फाउंडेशन स्थापित होना चाहिए. उनके अनुसार यह संस्था पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों के सशक्तीकरण का एक मजबूत मंच बनेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel