ePaper

Bihar News: समलैंगिक शादी के कारण आता है भूकंप, रोहिणी से डांट खाने वाले का नया बयान हुआ वायरल

22 Nov, 2025 4:48 pm
विज्ञापन
Kanhaiya-Bhellari

कन्हैया भेलारी (सोर्स- कन्हैया भेल्लारी X अकाउंट)

Bihar News: रोहिणी आचार्य विवाद मामले में अपने बयान के कारण चर्चा में आये बिहार के पत्रकार कन्हैया भेलारी का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूट्यूब चैनल लल्लनटॉप पर उन्होंने समलैंगिक शादी को लेकर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि एडवांस होने का मतलब यह सब नहीं होता है.

विज्ञापन

Bihar News: रोहिणी आचार्य ने जब पार्टी और परिवार से नाता तोड़ने का फैसला किया तो एक टीवी प्रोग्राम में पत्रकार कन्हैया भेलारी ने कहा था कि बेटी को शादी के बाद ज्यादा दिन मायके में नहीं रहना चाहिए. रोहिणी कुंडली मार के यहां बैठ गई थी. उनके इस बयान की खूब आलोचना हुई थी और बाद में रोहिणी ने भी फोन कर उनको खूब सुनाया था. रोहिणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसका वीडियो डाला था. इसी बीच कन्हैया भेलारी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है.

कन्हैया भेलारी के मुताबिक ऐसे होता है भूकंप

कन्हैया भेलारी ने कहा है कि जब लड़के आपस में या लड़कियां आपस में शादी करती हैं यानी समलैंगिक विवाह करते हैं, तो उसी कारण भूकंप आते हैं. पत्रकार ने जब उनसे पूछा कि भूकंप का तो वैज्ञानिक कारण होता है. धरती की प्लेटों का हिलना, तो भेलारी ने इसे मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मॉडर्न या एडवांस होने का मतलब यह नहीं कि ऐसी शादियों को स्वीकार कर लिया जाए. उनके मुताबिक, समलैंगिक संबंध ठीक नहीं है. पत्रकार के कई बार समझाने के बाद भी वे समलैंगिक विवाह को भूकंप से जोड़ते रहे.

रोहिणी ने लगाई थी फटकार

कन्हैया भेलारी को रोहिणी आचार्य ने टीवी चैनलों पर उनके बयानों पर आपत्ति जताते हुए उन्हें फोन कर कड़ी फटकार लगाई थी. मामला तब शुरू हुआ जब भेलारी ने एक टीवी डिबेट में कहा था कि शादीशुदा बेटियों को मायके में कम समय बिताना चाहिए और केवल खास मौकों पर ही अपने माता-पिता के घर जाना चाहिए.

रोहिणी आचार्य इस बात से बेहद नाराज हुईं और उन्होंने साफ कहा कि बेटियों के मायके आने-जाने के अधिकार पर कोई मर्यादा तय करने वाला वह कौन होता है. रोहिणी ने फोन पर हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाल दिया था. चुनाव नतीजों के बाद लालू परिवार में पहले ही तनाव था. रोहिणी और तेजस्वी यादव के बीच हार की वजहों को लेकर बहस हुई, जिसके बाद रोहिणी दिल्ली और फिर अपनी सास के पास मुंबई चली गईं.

कन्हैया भेलारी ने कहा था कि बेटियों को मायके में कुंडली मारकर नहीं बैठना चाहिए और परिवार के मामलों में दखल नहीं देना चाहिए. इसी को लेकर रोहिणी ने उन्हें कड़ी शब्दों में जवाब दिया था.

रोहिणी आचार्य का x पर पोस्ट

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी तेजस्वी को अकेलेपन से निकलने में मदद करें, जानिए क्यों जदयू नेता ने दी सलाह

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें