Bihar News: रोहिणी आचार्य ने जब पार्टी और परिवार से नाता तोड़ने का फैसला किया तो एक टीवी प्रोग्राम में पत्रकार कन्हैया भेलारी ने कहा था कि बेटी को शादी के बाद ज्यादा दिन मायके में नहीं रहना चाहिए. रोहिणी कुंडली मार के यहां बैठ गई थी. उनके इस बयान की खूब आलोचना हुई थी और बाद में रोहिणी ने भी फोन कर उनको खूब सुनाया था. रोहिणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसका वीडियो डाला था. इसी बीच कन्हैया भेलारी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है.
कन्हैया भेलारी के मुताबिक ऐसे होता है भूकंप
कन्हैया भेलारी ने कहा है कि जब लड़के आपस में या लड़कियां आपस में शादी करती हैं यानी समलैंगिक विवाह करते हैं, तो उसी कारण भूकंप आते हैं. पत्रकार ने जब उनसे पूछा कि भूकंप का तो वैज्ञानिक कारण होता है. धरती की प्लेटों का हिलना, तो भेलारी ने इसे मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मॉडर्न या एडवांस होने का मतलब यह नहीं कि ऐसी शादियों को स्वीकार कर लिया जाए. उनके मुताबिक, समलैंगिक संबंध ठीक नहीं है. पत्रकार के कई बार समझाने के बाद भी वे समलैंगिक विवाह को भूकंप से जोड़ते रहे.
रोहिणी ने लगाई थी फटकार
कन्हैया भेलारी को रोहिणी आचार्य ने टीवी चैनलों पर उनके बयानों पर आपत्ति जताते हुए उन्हें फोन कर कड़ी फटकार लगाई थी. मामला तब शुरू हुआ जब भेलारी ने एक टीवी डिबेट में कहा था कि शादीशुदा बेटियों को मायके में कम समय बिताना चाहिए और केवल खास मौकों पर ही अपने माता-पिता के घर जाना चाहिए.
रोहिणी आचार्य इस बात से बेहद नाराज हुईं और उन्होंने साफ कहा कि बेटियों के मायके आने-जाने के अधिकार पर कोई मर्यादा तय करने वाला वह कौन होता है. रोहिणी ने फोन पर हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाल दिया था. चुनाव नतीजों के बाद लालू परिवार में पहले ही तनाव था. रोहिणी और तेजस्वी यादव के बीच हार की वजहों को लेकर बहस हुई, जिसके बाद रोहिणी दिल्ली और फिर अपनी सास के पास मुंबई चली गईं.
कन्हैया भेलारी ने कहा था कि बेटियों को मायके में कुंडली मारकर नहीं बैठना चाहिए और परिवार के मामलों में दखल नहीं देना चाहिए. इसी को लेकर रोहिणी ने उन्हें कड़ी शब्दों में जवाब दिया था.

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी तेजस्वी को अकेलेपन से निकलने में मदद करें, जानिए क्यों जदयू नेता ने दी सलाह

