संवाददाता, पटना एम्स, पटना में आयोजित काइजेन 2025 बैंड प्रतियोगिता में का आयोजन किया गया. इस ओपन बैंड प्रतियोगिता में ओपेन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर की बैंड टीम ने शानदार प्रदर्शन कर दूसरा पुरस्कार अपने नाम किया. यह प्रतियोगिता 26 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक आयोजित हुई, जिसमें अलग- अलग बैंड ग्रुप्स को भाग लेने का अवसर दिया गया था. यह मंच सभी प्रतिभागियों के लिए खुला था, जहां ओपेन माइंड के युवा संगीतकारों ने अपनी प्रस्तुति से निर्णायक मंडल और दर्शकों- दोनों का दिल जीत लिया. बैंड टीम की प्रमुख भूमिका में लीड वोकलिस्ट में हरकीरत और ज्योत्सना, लीड गिटारिस्ट में प्रांजल, ड्रम्स में केश्व, बेस गिटार में अमन, कीबोर्ड में नवांश, रिदम गिटार में अनन्मय शामिल थे. वहीं, बैंड टीम को गौतम ने लीड किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

