संवाददाता, पटना : कंकड़बाग थाने के एमआइजी इलाके में रहने वाली जहानाबाद के एक बीएड कॉलेज से रिटायर्ड प्रोफेसर अलका वर्मा के बंद घर से बदमाशों ने तीन-चार लाख के गहने व सिक्के और अन्य सामानों की चोरी कर ली. रिटायर्ड लेक्चरर अपने बेटे के पास बेंगलुरु गयी हुई थी. वह जब वापस लौटी तो चोरी की जानकारी मिली. इसके बाद कंकड़बाग थाने को मामले की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. साथ ही घटनास्थल के आसपास के इलाके में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है. लेक्चरर ने बताया कि 21 सितंबर को उन्हें फोन से जानकारी मिली कि उनके घर में चोरी की घटना हुई है. बदमाश उनके घर के अंदर प्रवेश कर घर में रखे आलमीरा से एक सोने की चेन, एक पेंडेंट, एक टॉप्स, चांदी का डब्बा, पायल, 12 सिक्के आदि सामानों की चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि घर में रखे ओआरएस को भी वे लोग पी गये और सारे कपड़ों व सामान को इधर-उधर कर दिया. कंकड़बाग थाना के थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
कार से बदमाशों ने गायब कर दिये छह लाख के गहने, लैपटॉप व अन्य सामान
मारूति सुजुकी कंपनी में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत दीप सिंह की कार से बदमाशों ने करीब 6 लाख के गहने, लैपटॉप, आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड व अन्य सामान गायब कर दिया. दीप सिंह बेगूसराय के तेघड़ा के वजलपुरा के रहने वाले हैं. वे पहले कंपनी में गुवाहाटी में कार्यरत थे लेकिन कुछ दिन पहले ही वहां से तबादला होकर पटना आये थे. दीप सिंह 23 सितंबर की रात डिजायर गाड़ी से गोला रोड से मौर्या होटल जा रहे थे. आयकर गोलंबर के पास पंचलोक डायग्नोस्टिक दुकान के समीप कार को पार्क किया और काम करने चले गये. कुछ देर बाद जब वापस लौटे तो पाया कि गाड़ी में रखा लेडिज पर्स और बैग गायब था. कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

