16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के नौ जिलों में अगले साल होगा होगा जेईई एडवांस्ड, नालंदा व छपरा में इस बार नहीं होगा जेईई मेन

बिहार में पटना के साथ-साथ आरा, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया, रोहतास जिलों में सेंटर बनाये जायेंगे. पिछले बार जेइइ एडवांस्ड 2022 में राज्य के 11 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. लेकिन इस बार छपरा व नालंदा में सेंटर नहीं बनाया जायेगा.

देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेइइ एडवांस्ड- 2023 की परीक्षा चार जून को होगी. इस वर्ष देश के 216 शहरों में परीक्षा होगी. इसके लिए बिहार में पटना सहित नौ शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे. जेइइ एडवांस्ड का आयोजन करने वाला संस्थान आइआइटी गुवाहाटी ने बिहार की सेंटर लिस्ट को जारी कर दिया है.

राज्य में पटना के साथ-साथ आरा, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया, रोहतास जिलों में सेंटर बनाये जायेंगे. पिछले बार जेइइ एडवांस्ड 2022 में राज्य के 11 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. लेकिन इस बार छपरा व नालंदा में सेंटर नहीं बनाया जायेगा. वहीं, इस बार समस्तीपुर को हटा कर रोहतास शहर को सेंटर बनाने के लिए लिस्ट में जोड़ा गया है. जेइइ एडवांस्ड के लिए स्टूडेंट्स करीब आठ शहरों का च्वाइस कर सकते हैं. वहीं, बिहार में 30 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे.

शहर कोड का करना होगा चयन

  • शहर:कोड

  • आरा:307

  • औरंगाबाद:308

  • भागलपुर:309

  • दरभंगा:310

  • गया:311

  • मुजफ्फरपुर:312

  • पटना:313

  • पूर्णिया:314

  • रोहतास:315

जल्द शुरू होगी वेरिफिकेशन की प्रक्रिया

जेइइ एडवांस्ड के लिए इस बार नौ जिलों में सेंटर बनाये जायेंगे. इससे पहले जेइइ एडवांस्ड का सेंटर केवल पटना में रहता था. लेकिन कोरोना के बाद 2022 से सेंटरों की संख्या बढ़ा दी गयी है. परीक्षा आयोजित होने वाले सभी शहरों के सेंटर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी.

18 जून को जारी कर दिया जायेगा जेइइ एडवांस्ड का रिजल्ट

जेइइ एडवांस्ड 2022 में जेइइ मेन के टॉप 2.50 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे. 2.50 लाख स्टूडेंट्स एडवांस्ड में शामिल होने के लिए 30 अप्रैल से चार मई तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. एडमिट कार्ड 29 मई को सुबह 10 बजे जारी कर दिया जायेगा. परीक्षा रविवार चार जून को दो पालियों में होगी. पहली पारी सुबह 9 से 12 बजे तक तथा दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक होगी. नौ जून को कैंडिडेट की रेस्पोंस शीट उपलब्ध करवा दी जायेगी. प्रोविजनल आंसर की का ऑनलाइन डिस्प्ले 11 जून को किया जायेगा. 11 से 12 जून को प्रोविजनल आंसर की पर कैंडिडेट अपनी आपत्ति जता सकेंगे. फाइनल आंसर की और रिजल्ट 18 जून को जारी की जायेगी. आइआइटी व एनआइटी में एडमिशन प्रक्रिया 19 जून से शुरू हो जायेगी.

आवेदन फीस में 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक की वृद्धि

जेइइ एडवांस्ड आवेदन फॉर्म का शुल्क 2023 में बढ़ा दिया गया है. जेनरल वर्ग के स्टूडेंट्स को आवेदन के लिए 2900 रुपये, एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी 1450 रुपये, लड़कियों के लिए 1450 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि जेइइ एडवांस्ड 2022 में जेनरल के लिए 2800 रुपये परीक्षा शुल्क था, जिसे इस बार 100 रुपये बढ़ा कर 2900 कर दिया गया है. वहीं, आरक्षित कैटोगरी में 50 रुपये आवेदन शुल्क में वृद्धि की गयी है. 2022 में एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी के साथ लड़कियों के आवेदन शुल्क 1400 रुपये थे, जिसे इस बार 50 रुपये बढ़ा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें