15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जदयू अतिपिछड़ा जनसंवाद यात्रा की हुयी शुरुआत, बूथ स्तर तक पहुंचेगी नीतीश सरकार के काम की जानकारी

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित मंत्रियों व नेताओं ने मंगलवार को झंडी दिखाकर ‘अतिपिछड़ा जनसंवाद यात्रा’ का शुभारंभ किया.

– संजय झा एवं उमेश कुशवाहा ने झंडी दिखाकर किया रवाना संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित मंत्रियों व नेताओं ने मंगलवार को झंडी दिखाकर ‘अतिपिछड़ा जनसंवाद यात्रा’ का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम का आयोजन जदयू प्रदेश मुख्यालय में किया गया था. इसका मकसद अतिपिछड़ा समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना और नीतीश सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियों को बूथ स्तर तक पहुंचाना है. यह यात्रा प्रदेश के विभिन्न विधानसभाओं में जाकर बूथ स्तर पर नीतीश कुमार की सरकार द्वारा अतिपिछड़ा वर्ग के लिए चलायी गयी विकास योजनाओं और ऐतिहासिक पहलों की जानकारी मतदाताओं तक पहुंचायेगी. इस अवसर पर लोकसभा में जदयू संसदीय दल के नेता दिलेश्वर कामत, मंत्री मदन सहनी, मंत्री शीला मंडल, विधानपरिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ, मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पूर्व सांसद सह अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह, प्रो नवीन आर्य चंद्रवंशी, सतीश कुमार, रूदल राय, डॉ भारती मेहता और अंजुम आरा सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel