22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में आईटी सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा: युवाओं के लिए यह विशेष स्कीम ला रही सरकार  

IT Sector in Bihar:  राज्य में आइटी सेक्टर में उद्यमी बनने के इच्छुक युवाओं के लिए राज्य सरकार ने विशेष योजना बनाई है. इस योजना के तहत इंडस्ट्री विजिट स्कीम तैयार हो रही है. इस योजना के तहत सरकार युवाओं और निवेश करने वाले उद्यमियों को विभिन्न उद्योगों के प्लांट पर ले जाकर उसकी बारीकियों को समझने और एक बेहतर रणनीति तैयार करने में मदद करेगी.

IT Sector in Bihar: राज्य में आइटी सेक्टर में उद्यमी बनने के इच्छुक युवाओं के लिए राज्य सरकार ने विशेष योजना बनाई है. इस योजना के तहत इंडस्ट्री विजिट स्कीम तैयार हो रही है. यह स्कीम सूचना प्रावैधिकी विभाग द्वारा प्रस्तावित है. इस योजना के तहत सरकार युवाओं और निवेश करने वाले उद्यमियों को विभिन्न उद्योगों के प्लांट पर ले जाकर उसकी बारीकियों को समझने और एक बेहतर रणनीति तैयार करने में मदद करेगी.

करियर के फैसले में मिलेगी मदद

जानकारी के अनुसार इंडस्ट्री विजिट स्कीम एक ऐसी स्कीम है जिसके तहत युवाओं को विभिन्न उद्योगों और कंपनियों का दौरा करने का मौका मिलेगा, ताकि वह उद्योग जगत की वास्तविकताओं से परिचित हो सकें और अपने करियर के बारे में बेहतर निर्णय ले सकें.

जल्द लागू होगा स्कीम

सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग के अनुसार इंडस्ट्री विजिट स्कीम को जल्द ही लागू किया जाएगा. इससे युवाओं व उद्यमियों को आइटी सेक्टर से जुड़ी कंपनियों में ले जाकर वहां के काम की व्यवस्था और प्रशासनिक ढांचे के बारे में जानकारी दी जाएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

युवाओं की रोजगार क्षमता में होगा सुधार

बता दें कि आइटी सेक्टर में कौशल विकास आवश्यक है, इसलिए विभाग अब इंडस्ट्री विजिट स्कीम के माध्यम से युवाओं की रोजगार क्षमता में सुधार लाने के लिए यह कदम उठा रही है. इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करना और उन्हें आइटी उद्योग संबंधित जानकारी से देना है.

इसे भी पढ़ें: अब बिहार होते हुए रोजाना दौड़ेगी यह ट्रेन, 25 लाख लोगों को होगा फायदा

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक पत्रकारिता का अनुभव हासिल करने के बाद अब मैं बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हूं. कोलकाता में दैनिक जागरण समेत कई अखबारों के लिए मैंने रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का काम किया है. वर्तमान में मैं प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हूं, जहां अपने अनुभव और लेखन कौशल के जरिए पाठकों तक लाइफ स्टाइल की खबरें पहुंचाने का काम कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel