16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में 557 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को मिली प्रारंभिक हरी झंडी, जानिए किन परियोजनाओं को मिलेगा प्रोत्साहन

बिहार के औद्योगिक इकाइयों की स्थिति मानचित्र पर अंकित करने के लिए कहा गया. साथ ही इंडस्ट्रियल शेडो जोन को चिह्नित करने के निर्देश भी दिये गये हैं. 60 निवेश प्रस्तावों में 18 यूनिट राइस मिलों की स्थापना की हैं. यह सब यूनिट उसना चावल बनाने के लिए हैं.

पटना. बिहार राज्य निवेश प्रोत्साहन परिषद की 46 वीं बैठक में 60 निवेश प्रस्तावों को 557 करोड़ के निवेश को प्रारंभिक झंडी दी गयी है. यह सभी प्रस्ताव दो करोड़ से अधिक के हैं. इनमें सर्वाधिक 122 करोड़ के निवेश प्रस्ताव खाद्य प्रसंस्करण सेक्टर के हैं. इसके अतिरिक्त इस बैठक में 13 प्रस्तावों को वित्तीय इंसेंटिव क्लियरेंस भी दी गयी. इसके तहत 214.44 करोड़ का निवेश किया जाना है. दरअसल बैंकों ने इनके लिए वित्तीय सुविधा, मदद और कर्ज उपलब्ध कराने की रजामंदी दे दी है. बिहार निवेश प्रोत्साहन परिषद की यह बैठक विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई है.

इंडस्ट्रियल शेडो जोन को चिह्नित करने के निर्देश

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक राज्य के औद्योगिक इकाइयों की स्थिति मानचित्र पर अंकित करने के लिए कहा गया. साथ ही इंडस्ट्रियल शेडो जोन को चिह्नित करने के निर्देश भी दिये गये हैं. 60 निवेश प्रस्तावों में 18 यूनिट राइस मिलों की स्थापना की हैं. यह सब यूनिट उसना चावल बनाने के लिए हैं. दरअसल हाल ही में राज्य सरकार ने उसना चावल को प्रमोट किया है. लिहाजा यह निवेश प्रस्ताव आये हैं. यह सभी निवेश प्रस्ताव लखीसराय, अररिया, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, पटना, पश्चिमी चंपारण जिले में केंद्रित हैं.

फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के प्रस्ताव 

फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में प्रारंभिक क्लियरेंस पाने वाले 19 प्रस्ताव बांका, वैशाली, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, पटना, गया, किशनगंज ,दरभंगा, समस्तीपुर हाजीपुर और जमुई में केंद्रित हैं. खाद्य प्रसंस्करण में खाद्य यूनिट स्थापना के लिए महत्वपूर्ण प्रस्तावों में मुजफ्फरपुर स्थित मोतीपुर मेगा फूड पार्क में पॉल्ट्रीफीड के लिए करीब 18 करोड़, पूर्णिया के इंडस्ट्रियल ग्रोथ सेंटर में 18.50 करोड़ का पोल्ट्री फीड प्लांट स्थापित किया जाना है. इसके अलावा हाजीपुर इंडस्ट्रियल जोन में कुरकुरे और पोटेटो चिप्स के लिए 33 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है. इसके अतिरिक्त टैक्सटाइल सेक्टर में मुजफफरपुर में 39.40 करोड़ और करीब पौने तीन करोड़ का निवेश प्रस्तावित है.

150 बेड का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल

पटना के दीघा आशियाना रोड पर 150 बेड का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की स्थापना में 52.58 करोड़ , पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र पटना में आइटी, इलेक्ट्रिकल ,इलेक्ट्रोनिक्स आदि से जुड़े हार्डवेयर के निर्माण के लिए 19 करोड़ से अधिक का निवेश प्रस्ताव है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर में 17.38 करोड़ से अधिक का निवेश होटल और बेनक्वेट के निर्माण पर खर्च प्रस्तावित है.

मुख्य प्रस्ताव जिन्हें फाइनेंसियल इंसेंटिव दिया गया

  • बक्सर में 65 केएलपीडी का इथेनॉल प्लांट

  • राजेंद्र नगर रोड पटना में 73 बेड का मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पीटल

  • बांका जिला स्थित अमरपुर में एलपीजी बॉटलिंग रेफलिंग प्लांट

  • गया में रेनेवल एनर्जी सेक्टर में 1500 केडब्ल्यूपी की नयी ग्रिड

  • फतुहा में एक लाख मीटरिक टन वार्षिक उत्पादन वाली फूड प्रोसेसिंग यूनिट

सेक्टर वाइज निवेश प्रस्ताव जिन्हें स्टेज वन क्लियरेंस

सेक्टर वाइज- आवेदनों की संख्या- कुल प्रस्तावित निवेश करोड़ में

  • राइस मिल- 19- 103

  • फूड प्रोसेसिंग- 18-225

  • जनरल मैन्युफैक्चरिंग – 12- 64.59

  • टैक्सटाइल इंडस्ट्रीज – 2- 42.20

  • अदर्स इंडस्ट्रीज- 9- 122.32

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel