संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज में ग्रीन क्लब ( वसुंधरा) और आइक्यूएसी के सहयोग में अंतरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया गया, जिसे विश्व ओजोन दिवस के नाम से जाना जाता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने की. इस वर्ष का थीम, फ्राम साइंस टू ग्लोबल एक्शन पर चर्चा करते हुए उन्होंने ओजोन के महत्व पर प्रकाश डाला और आने वाली पीढ़ी के लिए ओजोन को बचाने की बात कही. प्रो मीरा कुमारी , प्रो रेखा मिश्रा के साथ वहां मौजूद अन्य शिक्षक और शिक्षकाओं ने इस दिवस को यादगार बनाने के लिए कॉलेज प्रांगण में पौधारोपण किया. आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर मालिनी वर्मा और ग्रीन क्लब के समन्व्यक प्रो रेशमा सिन्हा और डॉ सीलु कुमारी के मार्गदर्शन में छात्राओं ने स्लोगन और पोस्टर के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने का सफल प्रयास किया. इस अवसर पर कॉलेज की शिक्षक, शिक्षकाएं शांता झा, शालिनी स्वराज, स्वाती, स्वप्निल, नाहिद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

