संवाददाता, पटना गंगा देवी महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) अंतर-महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आगाज हुआ. इस अवसर पर पीपीयू के क्रीड़ा प्रभारी डॉ मुकेश कुमार और कॉलेज की प्राचार्या प्रो विजय लक्ष्मी ने सभी शिक्षकों और खिलाड़ियों के साथ मिलकर गुब्बारे उड़ाकर इसकी शुरुआत की. इसके बाद, एएन कॉलेज, जेडी वीमेंस कॉलेज और गंगा देवी महिला कॉलेज जैसे कॉलेजों के खिलाड़ियों ने मार्चपास्ट के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया.बिहार टेबल टेनिस एसोसिएशन के अंशुमान अंशु और मोहित झा ने मैच के संचालन में पूरा सहयोग दिया.प्राचार्या प्रो विजय लक्ष्मी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उनके लिए अवसरों की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें सही दिशा में प्रयास करते रहना चाहिए. डॉ मुकेश कुमार ने बिहार के उन खिलाड़ियों के बारे में बताया, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायी है. क्रीड़ा प्रभारी डॉ विधु बाला ने कहा कि जितने सधे हुए कदम आप आगे बढ़ायेंगे, उतने ही अपने लक्ष्य के करीब पहुंचेंगे. इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में क्रीड़ा समिति के सभी सदस्यों डॉ पूनम सिन्हा, डॉ फरहीन जहां, डॉ रचना जयसवाल, डॉ शशि अग्रवाल, प्रो रागिनी वर्मा, डॉ मनीषा और डॉ रंजना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

