19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संस्कृत बोर्ड- पाठ्यक्रम और परीक्षा से जुड़ी जानकारी पोर्टल पर होगी उपलब्ध, कल लांच होगा पोर्टल

संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने विद्यार्थियों को सहायता प्रदान करने के लिए वेबसाइट और पोर्टल लांच करेगी.

संवाददाता, पटना संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने विद्यार्थियों को सहायता प्रदान करने के लिए वेबसाइट और पोर्टल लांच करेगी. बोर्ड की ओर से मंगलवार को वेबसाइट और पोर्टल लांच की जायेगी. वेबसाइट लांचिंग के अवसर पर शिक्षा मंत्री समेत कई विभाग के मंत्री भी उपस्थिति रहेंगे. वेबसाइट और पोर्टल की मदद से विद्यार्थी पाठ्यक्रम, फैकल्टी, नामांकन और परीक्षा से जुड़ी जानकारी सभी ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे. इसके साथ ही विद्यार्थी वेबसाइट और पोर्टल के माध्यम से पाठ्यक्रम से जुड़े सभी मेटेरियल प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा विद्यार्थी सर्टिफिकेट, मार्कशीट के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा ने कहा है कि केन्द्रीय विवि की तर्ज पर ही बोर्ड ने अपनी वेबसाइट और पोर्टल तैयार किया है. वेबसाइट शुरू होने के बाद विद्यार्थियों को बोर्ड से जुड़े विभिन्न कार्यों के लिए कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी. इसके साथ हीसंस्कृत शिक्षा बोर्ड के नाम पर फर्जी वेबसाइट से हो रही धांधली भी रुकेगी. इस मौके पर संस्कृत दिवस भी मनाया जायेगा. इसके साथ ही 648 विद्यालयों के प्राचार्य और प्रभारी प्राचार्यों के लिए कार्यशाला आयोजित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel