संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के वाणिज्य व प्रबंधन क्लब ने वित्तीय साक्षरता पर वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छात्राओं को डिजिटल वित्त और निवेश निर्णय लेने के बारे में जानकारी दी गयी. मुख्य वक्ता डॉ सीएस रीना कुमारी (आइआइएम रांची, बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम) ने डिजिटल वित्त और निवेश निर्णयों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने डिजिटल वित्त के उभरते परिदृश्य और आज युवा निवेशकों के सामने आने वाले महत्वपूर्ण विकल्पों के बारे में बताया. इस सत्र से विद्यार्थियों को डिजिटल वित्त, निवेश जोखिम और वित्तीय योजना की जानकारी मिली. सत्र की अध्यक्षता डॉ सोफिया फातिमा ने की जबकि समन्वय गौतम सौरभ ने किया. मंच संचालन सानिया अंबरीन और धन्यवाद ज्ञापन नादिया नदीम ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है