संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज में साइबर क्राइम को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसका आयोजन कॉलेज परिसर में साइबर क्राइम ब्रांच पुलिस विभाग की ओर से किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने की. इस अवसर पर पटना सिटी के एसपी (पश्चिम), भानु प्रताप सिंह मौजूद थे, जिन्होंने छात्राओं को साइबर क्राइम से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ हिना रानी और डॉ मंजरी नाथ ने किया. इस दौरान छात्राओं ने साइबर अपराध से संबंधित कई सवाल पूछे. पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं के लिए पूछे गये धोखाधड़ी से जुड़े सवालों के जवाब दिया और उन्हें जागरूक रहने की सलाह दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

