संवाददाता, पटना
संत कैरेंस हाइस्कूल की ओर से शुक्रवार को करियर मेला इग्नाइट- 2025 का आयोजन किया गया. इस करियर मेले में देश भर से 66 से अधिक विश्वविद्यालयों और कॉलेजों ने इसमें भाग लिया. मेले में एमिटी यूनिवर्सिटी, बेनेट यूनिवर्सिटी, चाणक्य यूनिवर्सिगी (बेंगलुरु), क्राइस्ट डीम्ड यूनिवर्सिटी दिल्ली एनसीआर, आइसीएफएआइ यूनिवर्सिटी समेत विभिन्न यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इन संस्थानों की ओर से विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए सूचनात्मक कियोस्क लगाया गया. इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में अनंत नेशनल यूनिवर्सिटी के पूर्व पदाधिकारी अनुनय चौबे मौजूद रहे. उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को मिलने वाले अवसरों से अवगत कराया. वहीं संत कैरेंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के निदेशक डीपी गॉल्सटन ने विद्यार्थियों को आगामी वर्षों में खुद को प्रतिष्ठित संगठनों में से एक देखने के अवसर का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

