संवाददाता, पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज के इतिहास विभाग की ओर से एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया. इसका विषय रिसर्च मेथोडोलॉजी था. इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य छात्राओं और शोधकर्ताओं को शोध कार्य में मार्गदर्शन देना था. इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो जयदेव मिश्र थे. उन्होंने अपने व्याख्यान में विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं को आधुनिक अनुसंधान तकनीकों, प्रक्रियाओं, विधियों आदि से अवगत कराया. इसके साथ ही शोध कार्य में नैतिकता पर बल दिया. कॉलेज की प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने कहा कि ऐसे व्याख्यान विद्यार्थियों के अकादमिक और अनुसंधान कौशल को बढ़ाते है. कार्यक्रम का प्रारंभ इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ मधुलिका सिन्हा ने अपने स्वागत भाषण और विषय प्रवेश के साथ किया. इस अवसर पर प्रो योगेन्द्र कुमार को बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा प्राचार्य नियुक्त किये जाने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया. अंत में प्रो अंजलि प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएं, शोधार्थी की उपस्थिति थी, जिनमें डॉ दिप्ती तिवारी इतिहास (पटना विवि), डॉ अकल राम, डॉ पूजा कुमारी, निशा कुमारी, नीलम आदि थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

