10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना कॉलेजिएट स्कूल : एविएशन और हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में कैरियर बनाने की छात्राओं को दी गयी जानकारी

शहर के दरियापुर स्थित पटना कॉलेजिएट स्कूल में इंटर स्तरीय छात्राओं के बीच यू कैन इको क्लब की ओर से कैरियर काउंसेलिंग का आयोजन किया गया

संवाददाता, पटना

शहर के दरियापुर स्थित पटना कॉलेजिएट स्कूल में इंटर स्तरीय छात्राओं के बीच यू कैन इको क्लब की ओर से कैरियर काउंसेलिंग का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्राओं को एविएशन और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में कैरियर बनाने की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य अफजल सआदत हुसैन ने किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के पोर्टल पर 500 तरह के कैरियर की जानकारी दी गयी है. कैरियर काउंसेलिंग के राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉक्टर जय नारायण दुबे ने कहा कि एविएशन और हॉस्पिटैलिटी छात्रों को एयरलाइन ग्राहक सेवा, टिकटिंग और पर्यटन में करियर के अवसर देते हैं, जिसमें सुरक्षा प्रोटोकॉल भोजन सेवा और यात्री प्रबंधन सिखाया जाता है, जो 12वीं पास छात्राओं के लिए लोकप्रिय विकल्प है. फ्रैंकलीन एयर होस्टेस ट्रेनिंग सेंटर के प्रबंधक नीतीश कुमार दुबे व सागर भारद्वाज ने प्रशिक्षण कैरियर के अवसर पर संचार कौशल और समस्या समाधान की क्षमता, उड़ान सुरक्षा, विमान के हिस्से, हवाई अड्डे के संचालन और यात्रियों की उतरने चढ़ने की व्यवस्था पर प्रकाश डालें. दूसरी तरफ 360 नैपकिन छात्राओं में बांटे गये और जेंडर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कार्यक्रम में डॉ राखी कुमारी, डॉ स्मृति कुमारी, डॉ सुधा सिंह, वंदना भारती राजेश चौधरी, रेडी धर्मवीर, अंजली, पुष्पांजलि, विशाल कुमार, राकेश कुमार, गौरव कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel