21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइआइटी पटना में इन्फिनिटो 2025 का समापन, 55 संस्थानों के 1200 खिलाड़ियों ने दिखाया दम

तीन दिनों तक चले इस महोत्सव की थीम इम्पेरियो गुएरेरो रही, जिसमें देशभर के 55 संस्थानों से करीब 1,200 खिलाड़ियों ने भाग लिया

संवाददाता, पटना आइआइटी पटना का वार्षिक खेल महोत्सव इन्फिनिटो 2025 संपन्न हुआ. तीन दिनों तक चले इस महोत्सव की थीम इम्पेरियो गुएरेरो रही, जिसमें देशभर के 55 संस्थानों से करीब 1,200 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इनमें 800 पुरुष और 400 महिला खिलाड़ी शामिल थे. इस दौरान खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, लॉन टेनिस, स्क्वैश, टेबल टेनिस और वॉलीबॉल जैसे विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा दिखायी. मुख्य अतिथि प्रो आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक रूप से मजबूत बनाते हैं, बल्कि व्यक्तित्व विकास में भी अहम भूमिका निभाते हैं. वहीं प्रो टीएन सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा, खेल हमें धैर्य और दृढ़ता सिखाते हैं. असफलता हमें और मेहनत कर सफलता पाने की प्रेरणा देती है. महोत्सव के दौरान पूरे कैंपस में उत्साह, प्रतिस्पर्धा और सौहार्द का माहौल देखने को मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel