बाढ़. थाना क्षेत्र के अंतर्गत काजीचक मुहल्ले में स्थित ज्वेलरी शॉप पर सोमवार की रात अपराधियों ने वर्चस्व को लेकर कई राउंड फायरिंग की. इस घटना के बाद ज्वेलरी कारोबारी में दहशत कायम हो गयी है. मौके पर पुलिस को तीन खोखा मिला. बाढ़ थाना से घटनास्थल महज आधा किलोमीटर पर स्थित है. इसके बावजूद पुलिस मौके पर 8 घंटे के बाद पहुंची. इस संबंध में संतोष कुमार गुलाबबाग ने थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
दुकानदार का कहना है कि घटना सोमवार की रात 11 से 12 के बीच में हुई है. इस दौरान अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोली दुकान के शटर को पार करते हुए काउंटर के शीशे से निकल गयी. इस संबंध में सब इंस्पेक्टर रवि रंजन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर में अपराधियों का बोलबाला हो गया है. इसके पूर्व स्टेशन रोड में अल्ट्रासाउंड केंद्र में भी फायरिंग की गयी थी, लेकिन कोई भी अपराधी इसमें गिरफ्तार नहीं हो सकी है. पुलिस सिर्फ कागजी का प्रक्रिया करने में लगी रहती है.
स्क्रैप गोदाम से नकदी समेत सामान की चोरी
मसौढ़ी. एनएच-22 स्थित मसौढ़ी थाना के तरपुरा के पास एक स्क्रैप गोदाम से सोमवार की रात बदमाशों ने 16 हजार नकदी व एक लाख रुपये का सामान लेकर फरार हो गये.
स्क्रैप गोदाम के मालिक नगर के गंगाचक मलकाना निवासी जीतू कुमार ने चोरी की लिखित शिकायत दर्ज करायी है.बताया जाता है कि जीतू कुमार की स्क्रैप की दुकान नगर के गंगाचक मलिकाना में है और उनका गोदाम एनएच-22 स्थित तरपुरा के पास है. जीतू कुमार ने बताया कि रात में गोदाम के पीछे से कुछ बदमाश घुसे और गल्ले से 16 हजार नकद के अलावा अन्य सामान को लेकर फरार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है