10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एशिया रग्बी चैंपियनशिप : भारत की महिला टीम सेमीफाइनल में

स्थानीय दर्शकों के समर्थन के बीच भारत की अंडर-20 महिला टीम ने एशिया रग्बी सेंवेंस अंडर-20 चैंपियनशिप में शानदार अंदाज में वापसी करते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया.

राजगीर. स्थानीय दर्शकों के समर्थन के बीच भारत की अंडर-20 महिला टीम ने एशिया रग्बी सेंवेंस अंडर-20 चैंपियनशिप में शानदार अंदाज में वापसी करते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया. वहीं, भारत की पुरुष टीम ने इस स्तर पर पहली बार यूएई को हराकर इतिहास रच दिया. कोच कियानो फोरी और कप्तान भूमिका शुक्ला के नेतृत्व में भारत की महिला टीम ने कजाकिस्तान पर 17–10 से संघर्षपूर्ण जीत दर्ज कर शानदार शुरुआत की. बिहार की गुड़िया कुमारी, अंशु कुमारी और अल्पना कुमारी ने एक-एक ट्राय कर मेजबान टीम को बेहतरीन शुरुआत दी. दोपहर में टीम का प्रदर्शन और प्रभावशाली हो गया, जब उन्होंने यूएई को 31–7 से मात दी. कप्तान भूमिका ने दो ट्राय, उप-कप्तान तनुश्री भोसल ने एक ट्राय, जबकि मुस्कान पिपलोड़ा और अंशु ने भी स्कोर किया. इस जीत के साथ ही टीम ने दिन के आखिरी पूल मैच (हांगकांग चीन के खिलाफ) से पहले ही सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया, हालांकि इस मैच में भारत को 7–31 से हार का सामना करना पड़ा. पुरुष वर्ग में भारत की टीम ने यूएई को 24–17 से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. यह भारत की अंडर-20 स्तर पर यूएई पर पहली जीत थी और अंडर-18 व अंडर-20 वर्ग के बीच पांच मुकाबलों में पहली बार उनके खिलाफ स्कोर भी किया. चरण हेम्ब्रम ने एक ट्राय और कन्वर्जन से खाता खोला. बिहार के गोल्डन कुमार और डेविड मुंडा ने भी ट्राय किये. डेविड के दूसरे ट्राय ने यूएई की वापसी के प्रयासों के बावजूद भारत की जीत सुनिश्चित कर दी. हालांकि, पुरुष टीम आगे के पूल ए मैचों में इस लय को बरकरार नहीं रख सकी और श्रीलंका व हांगकांग चीन से 5–24 के समान अंतर से हार गयी. पूल ए में श्रीलंका और हांगकांग चीन शीर्ष पर रहे, जबकि पूल बी में चीन और मलयेशिया ने शीर्ष स्थान हासिल किया. भारत की महिला टीम पूल डी में दूसरे स्थान पर रही और अब फाइनल में जगह के लिए पूल सी की शीर्ष टीम चीन का सामना करेगी. चीन इस प्रतियोगिता में अब तक 155 अंकों के साथ सबसे अधिक स्कोरर है और उन्होंने अब तक कोई अंक गंवाया नहीं है. इसी बीच, पुरुष टीम अपने अभियान का समापन घरेलू दर्शकों के सामने जीत के साथ करने के इरादे से कजाकिस्तान के खिलाफ पांचवें स्थान के लिए खेलेगी.

सात मिनट तक अंधेरे में रहा स्टेडियम

बिजली कटने से स्टेडियम में लगभग सात मिनट तक अंधेरा पसरा रहा. उस समय मलयेशिया और उज्बेकिस्तान का मैच चल रहा था तभी लगभग सात बजकर 20 मिनट पर बिजली चली गयी. इससे स्टेडियम अंधेरे में डूब गया. फिर सात बजकर 27 मिनट पर बिजली आयी.

डीएम ने लिया सुरक्षा-चिकित्सा व्यवस्था का लिया जायजा

जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने स्टेडियम की सुरक्षा और चिकित्सा व्यवस्था का निरीक्षण किया. सभी आवासन स्थलों पर हेल्प डेस्क और मेडिकल टीम तैनात की गयी है. निरीक्षण के दौरान डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि रग्बी खेल की प्रकृति के कारण खिलाड़ियों के घायल होने की संभावना रहती है. इसलिए चिकित्सा सुविधाएं हर समय उपलब्ध और सक्रिय रखें. उन्होंने स्पष्ट कहा कि पोर्टेबल एक्स-रे मशीन, बेड, एम्बुलेंस, आवश्यक उपकरण हमेशा क्रियाशील अवस्था में रखें. मेडिकल टीम तत्परता से किसी भी घायल खिलाड़ी का तुरंत उचित इलाज सुनिश्चित करें. खिलाड़ियों की सुरक्षा, आवासन, भोजन और परिवहन की व्यवस्थाएं उच्च मानकों के अनुरूप हों ताकि प्रतियोगिता के दौरान किसी प्रकार की असुविधा का सामना किसी को नहीं करना पड़े. निरीक्षण में उप विकास आयुक्त सहित खेल और स्वास्थ्य विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

श्रवण कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया

चैंपियनशिप की शुरुआत उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ. खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने मैचों का आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल खेल प्रतिभाओं को निखारने का अवसर देती हैं, बल्कि बिहार की खेल पहचान को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करती हैं. राजगीर का आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स इस आयोजन का गवाह बनकर एक बार फिर बिहार को खेल मानचित्र पर प्रमुखता से दर्ज कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel