19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एशिया रग्बी अंडर-20 चैंपियनशिप : भारत की महिला टीम ने जीता कांस्य पदक

राजगीर खेल परिसर ने रविवार को एशिया रग्बी अंडर-20 चैंपियनशिप का समापन हुआ. भारत की अंडर-20 महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा किया.

राजगीर. राजगीर खेल परिसर ने रविवार को एशिया रग्बी अंडर-20 चैंपियनशिप का समापन हुआ. भारत की अंडर-20 महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा किया. मेजबान टीम ने खेले गये तीसरे स्थान के मुकाबले में उज्बेकिस्तान को हराकर यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. पूल चरण में उम्दा प्रदर्शन के बाद भारत ने सेमीफाइनल में चीन का सामना किया, जहां कड़े संघर्ष के बावजूद टीम 7-28 से हार गयी. कांस्य पदक मुकाबले में भारत ने शुरुआत से ही दबदबा बनाया. भूमिका ने पहला ट्राई कर स्कोर 7-0 किया, जिसके बाद गुड़िया कुमारी ने बढ़त 12-0 कर दी. उज्बेकिस्तान ने एक ट्राई से वापसी की कोशिश की, लेकिन घरेलू दर्शकों के उत्साह से प्रेरित भारतीय रक्षण ने जीत पक्की कर दी. पुरुष वर्ग में हांगकांग ने और महिला वर्ग में चीन ने खिताब पर कब्जा किया. फाइनल मुकाबले में हांगकांग ने श्रीलंका को 33-0 से पराजित किया. महिला वर्ग का फाइनल मैच चीन और हांगकांग के बीच खेला गया. कड़े मुकाबले में चीन ने हांगकांग को आठ अंकों के अंतर से पराजित किया. चीन की खिलाड़ियों ने 29 अंक और हांगकांग की खिलाड़ियोंं ने 21 अंक बनाये.

बिहार के गोल्डन रहे टीम के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर

पुरुष टीम ने अपने अभियान की शुरुआत यूएई पर 24-17 की जीत से की, लेकिन अगले दोनों पूल मैचों में श्रीलंका और हांगकांग के हाथों 24-5 के समान अंतर से हार का सामना करना पड़ा. रविवार को पांचवे-छठे स्थान के लिए खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने कजाकिस्तान को 24-19 से हराया, लेकिन अंतिम प्लेऑफ में यूएई से 21-19 से करीबी हार झेलनी पड़ी. इस तरह भारतीय पुरुष टीम पांच में से दो मैच जीतकर छठे स्थान पर रही. बिहार के गोल्डन कुमार ने टूर्नामेंट में 24 अंक हासिल कर टीम के शीर्ष स्कोरर बने.

भारत ने पहली बार मेजबानी की और जीता पदक

भारत के लिए राजगीर की धरती एक फिर भागयशाली साबित हुई. भारत ने इस टूर्नामेंट की पहली बार मेजबानी की और महिला टीम ने अपने घर पर पदक जीता. इसके अलावा, पूरे टूर्नामेंट में भारत की एकमात्र हार चीन के खिलाफ हुई जो फाइनल में विजेता बनी़ टीम ने कुल पांच मैचों में से तीन में जीत दर्ज की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel