खेल संवाददाता, पटना : एशिया रग्बी (अंडर-20) चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए राजगीर खेल परिसर पूरी तरह तैयार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आठ अगस्त को इसका उद्घाटन करेंगे. सूत्राें ने बताया कि मुख्यमंत्री इसका ऑनलाइन उद्घाटन कर सकते हैं. नौ और 10 अगस्त तक आयोजित इस चैंपियनशिप में शामिल होने वाली पुरुष और महिला टीमों को दो-ग्रुप में बांटा गया है. पुरुष वर्ग की आठ टीमों को ग्रुप ए और ग्रुप बी में बांटा गया है. वहीं, महिला वर्ग की आठ टीमों को ग्रुप सी और ग्रुप डी में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, हांगकांग, श्रीलंका और यूएइ को रखा गया है. मलयेशिया, उजबेकिस्तान, चीन, कजाकिस्तान को ग्रुप बी में रखा गया है. महिला वर्ग में चीन, नेपाल, उजबेकिस्तान, श्रीलंका को ग्रुप सी में स्थान मिला है. ग्रुप डी में भारत, हांगकांग, यूएइ और कजाकिस्तान को रखा गया है. एशिया रग्बी चैंपियनशिप में भारत का पहला मुकाबला नौ अगस्त को यूएइ से होगा. दूसरा मैच श्रीलंका से और तीसरा मैच हांगकांग के खिलाफ खेलेगा. वहीं, महिला वर्ग में भारत अपना पहला मैच कजाकिस्तान से खेलेगा. भारत का दूसरा मैच यूएइ से होगा. तीसरा मैच हांगकांग के खिलाफ होगा. लीग मैच की टाॅप चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी़ सेमीफाइनल और फाइनल मैच 10 अगस्त को खेला जायेगा़
पटना एयरपोर्ट पर हुआ चीन की टीम का स्वागत
चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली टीमों के आने सिलसिला जारी हो गया है. बुधवार की शाम चीन की टीम चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए शाम को पटना पहुंची. एयरपोर्ट पर टीम के सभी सदस्यों का पारंपरिक तरीके से शानदार स्वागत किया गया. एयरपोर्ट से टीम पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ लग्जरी बस द्वारा राजगीर के लिए रवाना हो गयी.राजगीर खेल परिसर में मैदान तैयार
एशिया कप रग्बी के सफल आयोजन के लिए राजगीर खेल परिसर में मैदान तैयार हो चुका है. निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने कहा है कि यह आयोजन बिहार के लिए गौरव का अवसर है. मैदान और अन्य आवश्यक सुविधाओं को मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है. राज्य में खेलों की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए विभाग लगातार काम कर रहा है. यह आयोजन बिहार में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने एवं युवा प्रतिभाओं को वैश्विक मंच पर अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

