10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Train : किशनपुर-थलवारा स्टेशनों पर एनआइ काम से 13 ट्रेनें आज व कल रहेंगी रद्द, यहां देखें लिस्ट

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 24 अगस्त को पटना-जयनगर एक्सप्रेस व दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन समस्तीपुर, सोनपुर-समस्तीपुर स्पेशल का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में होगा.

समस्तीपुर मंडल के किशनपुर – रामभद्रपुर – हायाघाट – थलवारा स्टेशनों पर एनआइ काम की वजह से 24 व 25 अगस्त को अलग-अलग दिनों में पटना-जयनगर सहित 13 ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसके अलावा कई ट्रेनों के परिचालन में भी बदलाव किया गया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 23 अगस्त को भी कई ट्रेनें रद्द रहीं. इसके अलावा 24 व 25 अगस्त को भी ट्रेनें रद्द रहेंगी.

रद्द रहनेवाली ट्रेनें

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें

24 अगस्त को दरभंगा – नयी दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, दरभंगा – नयी दिल्ली क्लोन स्पेशल दरभंगा – सीतामढ़ी – नरकटियागंज – गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी. दरभंगा – कोलकाता एक्सप्रेस, दरभंगा – सीतामढ़ी – मुजफ्फरपुर – समस्तीपुर, दरभंगा – अहमदाबाद एक्सप्रेस, दरभंगा – सीतामढ़ी – मुजफ्फरपुर, नयी दिल्ली – दरभंगा क्लोन स्पेशल गोरखपुर – नरकटियागंज – सीतामढ़ी – दरभंगा के रास्ते व आनंद विहार – जयनगर गरीब रथ समस्तीपुर – मुजफ्फरपुर – सीतामढ़ी – दरभंगा के रास्ते चलायी जायेगी.

आंशिक समापन की जाने वाली ट्रेनें

24 अगस्त को पटना-जयनगर एक्सप्रेस व दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन समस्तीपुर, सोनपुर-समस्तीपुर स्पेशल का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में होगा. 23 अगस्त को हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन बरौनी, राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन समस्तीपुर व सियालदह-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन समस्तीपुर में होगा.

Also Read: तेजस्वी यादव से युवक ने ट्विटर पर कहा- भैया आपके सत्ता में आने के बाद से गर्लफ्रेंड अब रोज करती है फोन
आंशिक प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

24 अगस्त को जयनगर-पटना एक्सप्रेस, जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस, जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस व जयनगर-सियालदह एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ समस्तीपुर से होगा. जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ मुजफ्फरपुर व जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ बरौनी से होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel