16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस रूट पर ट्रेनों में हो रही ताबड़तोड़ चेकिंग, 87 बेटिकट रेल यात्री धराए…

Bihar Train News: बिहार में त्योहारों के दौरान रेलयात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी. अब बेटिकट यात्रा करने वालों की धरपकड़ भी तेज हो गयी है. अभियान के पहले ही दिन जमालपुर में 87 बेटिकट यात्री पकड़े गए.

Indian Railways: त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है. ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ भी अब बढ़ने लगी है. ऐसे में बिना टिकट लिए यात्रा करने वाले यात्रियों की भी संख्या बढ़ी है. रेलवे भी इसे लेकर सतर्क है. टिकट चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है. ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर भी टिकट चेक किए गए. पटना-भागलपुर रूट के जमालपुर में पहले दिन बगैर टिकट यात्रा करने वाले 87 रेल यात्रियों से 50 हजार रुपए से अधिक जुर्माना वसूला गया.

87 रेल यात्री बगैर टिकट धराए

त्योहारों का मौसम शुरू होने के साथ ही रेलवे के कमर्शियल विभाग ने बगैर टिकट यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के खिलाफ सघन टिकट चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है.पहले दिन सोमवार को सीआईटी अमर कुमार के नेतृत्व में कई ट्रेनों और जमालपुर स्टेशन के वेटिंग एरिया में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 87 रेल यात्रियों को बगैर टिकट यात्रा करते पाया गया. इन यात्रियों से 58,800 रुपए जुर्माना के तौर पर वसूला गया.

ALSO READ: Bihar Train News: बिहार के इस जिले के लिए दिल्ली से चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग

प्रमुख ट्रेनों में चला अभियान

बताया गया कि टिकट चेकिंग स्टाफ ने सबसे पहले भागलपुर-सूरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस में यह अभियान चलाया. बाद में पटना-दुमका एक्सप्रेस और भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस में भी जनरल डब्बे और स्लीपर कोच में यह अभियान चलाया गया.

पैसेंजर ट्रेनों और वेटिंग एरिया में भी टिकट चेकिंग

जमालपुर से रवाना होने वाली जमालपुर-रामपुरहाट लोकल पैसेंजर ट्रेन में भी सघन टिकट जांच की गई. इसके बाद जमालपुर के द्वितीय श्रेणी और प्रथम श्रेणी पुरुष वेटिंग एरिया में भी यह अभियान चलाया गया. बगैर टिकट यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के खिलाफ चलाए गए अभियान से बेटिकट यात्रा करने वालों में हड़कंप मचा रहा.

बिना टिकट रेल यात्रा नहीं करने की अपील

दशहरा, दिवाली और छठ में रेलयात्रियों की भीड़ ट्रेनों में बढ़ी रहती है. यात्रियों से अपील की गयी है कि वो टिकट लेकर ही रेलयात्रा करें. प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के लिए लोगों से अपील की गयी है कि वो प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ही आएं. पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel