19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Train News : वजीरगंज और तिलैया स्टेशन पर एनआइ काम से छह ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहां देखें लिस्ट

गया जिले के वजीरगंज और तिलैया स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम 31 अगस्त से तीन सितंबर तक होना है. इस कारण से बख्तियारपुर - गया पैसेंजर सहित छह ट्रेनें अलग-अलग दिनों में रद्द रहेगी.

गया. दानापुर रेल मंडल के वजीरगंज और तिलैया स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम 31 अगस्त से तीन सितंबर तक होना है. इस कारण से बख्तियारपुर – गया पैसेंजर सहित छह ट्रेनें अलग-अलग दिनों में रद्द रहेगी. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि एनआइ काम से ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है.

रद्द रहनेवाली ट्रेनें

  • 03625 बख्तियारपुर – गया पैसेंजर स्पेशल 31 अगस्त से दो सितंबर तक.

  • 03626 गया – बख्तियारपुर पैसेंजर स्पेशल 31 अगस्त से दो सितंबर तक.

  • 03616 गया – जमालपुर पैसेंजर स्पेशल 31 से दो सितंबर तक.

  • 03615 जमालपुर – गया पैसेंजर स्पेशल एक से तीन सितंबर तक.

  • 05510 जमालपुर – सहरसा पैसेंजर स्पेशल 31 अगस्त से दो सितंबर तक.

  • 05509 सहरसा – जमालपुर पैसेंजर स्पेशल एक सितंबर से तीन तक.

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

  • 03630 दानापुर – तिलैया पैसेंजर का आंशिक समापन 31 से दो सितंबर तक राजगीर में.

  • 03629 तिलैया – दानापुर पैसेंजर का आंशिक प्रारंभ 31 से दो सितंबर तक राजगीर से.

Also Read: Patna : परिजनों ने शादी से किया इंकार तो प्रेमी-प्रेमिका भाग कर पहुंचे थाने, घंटों चला फैमिली ड्रामा
नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

  • 03616 गया – जमालपुर पैसेंजर स्पेशल 30 अगस्त को मानपुर और करजरा के मध्य 25 मिनट नियंत्रित की जाएगी

  • 03355 किऊल – गया पैसेंजर स्पेशल 31अगस्त को किऊल और नवादा के मध्य 95 मिनट नियंत्रित की जाएगी

  • 03385 झाझा – गया पैसेंजर स्पेशल 31अगस्त को किऊल और नवादा के मध्य 60 मिनट नियंत्रित की जाएगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें