गया. दानापुर रेल मंडल के वजीरगंज और तिलैया स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम 31 अगस्त से तीन सितंबर तक होना है. इस कारण से बख्तियारपुर – गया पैसेंजर सहित छह ट्रेनें अलग-अलग दिनों में रद्द रहेगी. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि एनआइ काम से ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है.
-
03625 बख्तियारपुर – गया पैसेंजर स्पेशल 31 अगस्त से दो सितंबर तक.
-
03626 गया – बख्तियारपुर पैसेंजर स्पेशल 31 अगस्त से दो सितंबर तक.
-
03616 गया – जमालपुर पैसेंजर स्पेशल 31 से दो सितंबर तक.
-
03615 जमालपुर – गया पैसेंजर स्पेशल एक से तीन सितंबर तक.
-
05510 जमालपुर – सहरसा पैसेंजर स्पेशल 31 अगस्त से दो सितंबर तक.
-
05509 सहरसा – जमालपुर पैसेंजर स्पेशल एक सितंबर से तीन तक.
-
03630 दानापुर – तिलैया पैसेंजर का आंशिक समापन 31 से दो सितंबर तक राजगीर में.
-
03629 तिलैया – दानापुर पैसेंजर का आंशिक प्रारंभ 31 से दो सितंबर तक राजगीर से.
Also Read: Patna : परिजनों ने शादी से किया इंकार तो प्रेमी-प्रेमिका भाग कर पहुंचे थाने, घंटों चला फैमिली ड्रामा
-
03616 गया – जमालपुर पैसेंजर स्पेशल 30 अगस्त को मानपुर और करजरा के मध्य 25 मिनट नियंत्रित की जाएगी
-
03355 किऊल – गया पैसेंजर स्पेशल 31अगस्त को किऊल और नवादा के मध्य 95 मिनट नियंत्रित की जाएगी
-
03385 झाझा – गया पैसेंजर स्पेशल 31अगस्त को किऊल और नवादा के मध्य 60 मिनट नियंत्रित की जाएगी