पटना .कोहरे का असर ट्रेनों के चलने पर दिखने लगा है. इसकी वजह से तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को 16 से 31 जनवरी 2021 तक के लिए रद्द कर दिया गया है. 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक आठ जोड़ी ट्रेनों के परिचालन के दिन कम हुए. रेलवे ने कोहरे के कारण तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें रद्द होने से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
इनमें नयी दिल्ली-मालदा टाउन व सियालदेह अजमेर शामिल हैं. वहीं, राजेंद्र नगर से दिल्ली के बीच चलने वाली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस आठ जोड़ी ट्रेनों के चलने के दिनों में कमी की गयी है.
रद्द रहनेवाली ट्रेन
03483 : मालदा टाउन-नयी दिल्ली 16 दिसंबर से 31 जनवरी
03484 : नयी दिल्ली-मालदा टाउन 18 दिसंबर से दो फरवरी 2021
03413 : मालदा टाउन-नयी दिल्ली 17 दिसंबर से 30 जनवरी 2021
03414 : नयी दिल्ली-मालदा टाउन 19 दिसंबर से एक फरवरी 2021
02987 : सियालदह-अजमेर 17 दिसंबर से एक फरवरी 2021
02988: अजमेर–सियालदह 16 दिसंबर से 31 जनवरी 2021
ट्रेनों के चलने के दिनों में कमी
कहां से कहां तक (16 दिसंबर से) रद्द
02023: हावड़ा-पटना जनशताब्दी स्पेशल (वर्तमान में सप्ताह में 06 दिन), गुरुवार
02024: पटना-हावड़ा जनशताब्दी स्पेशल (वर्तमान में सप्ताह में 06 दिन), गुरुवार
02391 : राजगीर-नयी दिल्ली श्रमजीवी स्पेशल, सोमवार
02392 : नयी दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी स्पेशल, मंगलवार
02393 : राजेन्द्रनगर टर्मिनल-नयी दिल्ली संपूर्णक्रांति स्पेशल, बुधवार
02394 : नयी दिल्ली-राजेन्द्रनगर टर्मिनल संपूर्णक्रांति स्पे., गुरुवार
02553 : सहरसा-नयी दिल्ली वैशाली एक्स स्पेशल, मंगलवार
02554 : नयी दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्स स्पेशल, बुधवार
02561: जयनगर-नयी दिल्ली स्पेशल, गुरुवार
02562: नयी दिल्ली-जयनगर स्पेशल, शुक्रवार
05273: रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल, गुरुवार
05274: आनंदविहार टर्मिनल-रक्सौल स्पेशल, शुक्रवार
02557: मुजफ्फरपुर-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल बुधवार
02558 : आनंदविहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर स्पेशल गुरुवार
03307: धनबाद-फिरोजपुर कैंट स्पेशल गुरुवार
03308: फिरोजपुर कैंट-धनबाद स्पेशल शनिवार
देर से आये और गये 36 विमान
शुक्रवार को सुबह में 10 बजे तक विजिबिलिटी 200 मीटर रहने के कारण विमानों के आने व उड़ने पर असर पड़ा. 36 विमानों के देर से आने व उड़ने के कारण एयरपोर्ट पर यात्रियों की भरमार रही.

इसे लेकर यात्री परेशान रहे. पांच घंटा तक देर से वाहनों के उड़ने के कारण यात्रियों ने हंगामा भी किया. विमानकर्मी यात्रियों को समझाते भी रहे. 11 बजे विजिबिलिटी 800 मीटर, दोपहर में विजिबिलिटी एक हजार मीटर होने के बाद विमानों की लैंडिंग व उड़ान हुई.
Posted by Ashish Jha