19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेपाल की खुली सीमा से भारत में घुस रहे बांग्लादेशी घुसपैठिए, बिहार में चोरी-छिपे शरण देने वालों को खोजेगी पुलिस

India-Nepal Border: भारत-नेपाल की खुली सीमा का दुरुपयोग घुसपैठिए कर रहे हैं. दो और बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है जो अवैध तरीके से बिहार आ रहे थे.

बिहार में बांग्लादेश के नागिरक अवैध तरीके से घुस रहे हैं. सीमांचल क्षेत्र में बिहार-नेपाल बॉर्डर के जरिए भी ये घुसपैठ करते हैं. आए दिन इसके खुलासे हो रहे हैं. पिछले साल अररिया और गया में बांग्लादेशी घुसपैठिये को पकड़ा गया था जो अवैध तरीके से बिहार आकर चोरी-छिपे यहां रह रहा था. अब किशनगंज में दो और बांग्लादेशी नागरिक बिहार में घुसपैठ करते पकड़े गए हैं. जिसके बाद अब यह सवाल और गंभीर बनता जा रहा है कि क्या भारत-नेपाल की खुली सीमा दूसरे देशों से अवैध तरीके से आ रहे नागरिकों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है.

गलगलिया बॉर्डर से दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

दरअसल, किशनगंज जिले के गलगलिया बॉर्डर से दो बांग्लादेशी नागरिकों को एसएसबी ने गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों की गिरफ्तारी पाठामारी से की गयी है. पकड़ाए गए दोनों बांग्लादेशी नागरिक सहरियार सजीब खान और सागर हैं. जो नेपाल से भारत में एंट्री करने की फिराक में थे. इनके पास नेपाल का वीजा नहीं था, ये नेपाल होकर बांग्लादेश भागने के चक्कर में थे.

ALSO READ: बिहार में बैंक डकैती कर चुका है आरा में तनिष्क शोरूम लूटने वाला बदमाश, जेल से निकलते ही फैला दी सनसनी

घुसपैठियों के पास से मिले संदिग्ध दस्तावेज

जब दोनों बांग्लादेशियों की तलाशी ली गयी तो इनके पास से विदेशी मुद्रा, संदिग्ध दस्तावेज, रेलवे टिकट, होटल बुकिंग, इमिग्रेशन संबंधी कागजात और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. स्लोवेनिया और क्रोएशिया के वीजा व निवास परमिट से जुड़े दस्तावेज भी तलाशी में हाथ लगे हैं. 590 यूएसडी अमेरिकी डॉलर, 3735 एनपीआर नेपाली मुद्रा, 7507 बीडीटी बांग्लादेशी टका , भारतीय रुपये का एक सौ का नोट भी मिला . जबकि पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, डिप्लोमा प्रमाण पत्र, रेडमी 5जी मोबाइल और बांग्लादेशी-नेपाली सिम कार्ड आदि भी इनके पास से बरामद हुआ है.

कौन दे रहा बांग्लादेशियों को पनाह?

किशनगंज के एसपी ने कहा कि ये दोनों बांग्लादेशी नागरिक चोरी छिपे भारत में प्रवेश करके यहां से यूरोपियन देश स्लोवेनिया जाने वाले थे. इन लोगों को यहां शरण कौन दे रहा है उसकी जांच की जाएगी.

पाकिस्तानी महिला और बांग्लादेशी घुसपैठिये पहले भी पकड़े जा चुके

गलगलिया सीमा से पाकिस्तानी मूल की अमरीकी महिला फरीदा मलिक को भी पहले गिरफ्तार किया गया था जो भारत से नेपाल जाते पकड़ी गयी थी. वहीं अररिया में बांग्लादेश के एक नागरिक नवाब पकड़ाया था जो कई सालों से बिहार में नाम बदलकर रह रहा था. वहीं गया में एक बांग्लादेशी नागिरक बीते 8 साल से बौद्ध भिक्षु बनकर रह रहा था जिसकी गिरफ्तारी गया एयरपोर्ट से की गयी थी. अवैध घुसपैठ के ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel