15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संत जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट : रिसर्च वर्क और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए बनेगा इंक्यूबेशन सेंटर

संत जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट को विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने के बाद एकेडमिक और शैक्षणिक एक्टिविटी को बेहतर बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है.

-पीजी के तीन कोर्स एमबीए, एमकॉम और एमसीए की पढ़ाई होगी शुरू

संवाददाता, पटना

संत जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट को विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने के बाद एकेडमिक और शैक्षणिक एक्टिविटी को बेहतर बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. कॉलेज की ओर से रिसर्च वर्क और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए नये इंक्यूबेशन सेंटर का निर्माण किया जायेगा. इंक्यूबेशन सेंटर के लिए बजट तैयार किया जा रहा है. बजट फाइनल होने के बाद इंक्यूबेशन सेंटर के लिए डीपीआर तैयार की जायेगी. कॉलेज की पीआरओ प्रिया कुमार ने बताया कि फिलहाल कॉलेज में रिसर्च और स्टार्टअप सेल है, लेकिन अब इसे और भी विकसित किया जायेगा, ताकि शिक्षकों और विद्यार्थियों को रिसर्च वर्क के लिए प्रोमोट किया जाये. इसके साथ ही स्टार्टअप आइडिया को प्रोमोट करने के साथ ही उन्हें प्रोत्साहित किया जाये. इंक्यूबेशन सेंटर में स्टार्टअप आइडिएशन और मार्केट के विकल्प भी शोधार्थियों को दिये जायेंगे. इसके साथ ही इंक्यूबेशन सेंटर में वर्किंग स्पेस, मेंटरिंग, प्रोडक्ट डेवलपमेंट, फंडिंग, नेटवर्क स्पोर्ट, ट्रेनिंग, लैब व अन्य सुविधाएं भी मुहैया करायी जायेंगी.

पीजी कोर्स शुरू करने के लिए तैयार की जा रही योजना

संत जेवियर्स कॉलेज में हाइयर एजुकेशन को प्रोमोट करने और विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल देने के उद्देश्य से पीजी की पढ़ाई शुरू करने की योजना तैयार की जा रही है. संस्थान की ओर से बताया गया कि कॉलेज की ओर से पीजी के तीन कोर्स एमबीए, एमकॉम और एमसीए की पढ़ाई शुरू की जायेगी. पीजी के सभी कोर्स में फिलहाल 60-60 सीटें होंगी. कॉलेज की ओर से पूर्व में यूजी के विभिन्न कोर्स में सीटों की संख्या बढ़ायी गयी है. कॉलेज की ओर से बीबीए में 120 से 180 सीटें हैं. बीसीए में 60 से 180 सीटें और बीकॉम में भी सीटों की संख्या ढ़ाकर 120 कर दी गयी हैं. कॉलेज की पीआरओ प्रिया कुमार ने बताया कि हमारी कोशिश है कि राज्य के विद्यार्थियों को राज्य में उच्चस्तरीय शिक्षण की सुविधा प्रदान की जाये. विद्यार्थियों की सुविधा के लिए प्लेसमेंट सेल को भी एक्टिव किया जायेगा. इसके साथ ही विभिन्न विश्वविद्यालय और कॉलेज के साथ शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एमओयू भी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel