10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहनाई गूंजने से पहले सोने ने बिगाड़ा बजट, तीन महीने में सोने के दाम 14912 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़े

पटना में पिछले तीन महीने में सोने का भाव 14912 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गया है. हालांकि, 24 घंटे में सोने के दाम में 1643 रुपये, तो चांदी की कीमत में करीब चार हजार रुपये की गिरावट आयी. दाम अधिक होने कारण ग्राहक कम वजन के गहने बनवा रहे हैं.

संवाददाता, पटना : सोना लगातार नये रिकाॅर्ड बना रहा है. जानकारों के अनुसार पटना में पिछले तीन महीने में सोने (24 कैरेट) का भाव 14912 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गया है. एक जनवरी को सोना 78,715 रुपये प्रति 10 ग्राम भाव था, जो चार अप्रैल को 93,627 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसी प्रकार 24 घंटे में सोने के दाम में 1643, तो चांदी की कीमत में चार हजार रुपये की गिरावट दर्ज की गयी. फिर भी लगन शुरू होने से पहले सोने-चांदी के भाव बढ़ने से ग्राहक परेशान हैं और हल्के वजन की ज्वेलरी खरीद रहे हैं. कारोबारियों का कहना है कि सोने के दाम जरूर बढ़ रहे हैं, लेकिन लोगों का बजट नहीं बढ़ा है. उतने ही पैसे में कम वजन के जेवर को प्राथमिकता दे रहे हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की नयी टैरिफ पॉलिसी का असर

वहीं, पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद ने बताया कि ईरान-अमेरिका और इजराइल-हमास में तनातनी के साथ-साथ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की नयी टैरिफ पॉलिसी के कारण लगातार सोने के भाव बढ़ रहे हैं. विनोद कहते हैं कि अधिकतर शेयर कारोबारी ट्रंप टैरिफ पॉलिसी के चलते सोने में निवेश कर रहे हैं, जिससे मांग अधिक होने की वजह से दाम बढ़ गये हैं. उन्होंने बताया कि पिछले एक साल में सोने के करीब 18 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है.

निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी, एक ग्राम की अंगूठी भी

नवरत्न ज्वेलर्स के निदेशक व आभूषण कारोबारी धीरज कुमार ने बताया कि निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी के कारण सोने के दाम में बढ़ोतरी हुई है. घरेलू स्तर पर शादी-ब्याह के सीजन की वजह से सोने की मांग बनी है. उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल से लगन शुरू हो जायेगी. खरीदारी शुरू हो चुकी है. धीरज कहते हैं कि सोने के भाव बढ़ने से बाजार में एक ग्राम की अंगूठी और टॉप्स के ऑर्डर ग्राहक दे रहे हैं, जिसकी कीमत नौ हजार रुपये तक है. वहीं, तीन ग्राम की चेन 27 से 30 हजार रुपये में मिल रही है. हालांकि, कुछ ग्राहक चार से पांच ग्राम की ज्वेलरी अधिक पसंद कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel